202 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना ड्रोन बनाने वाली कंपनी का शेयर, 3 दिन में ही 50% का उछाल
जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Zen Technologies Ltd) के शेयरों में पिछले 5 दिनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। ड्रोन बनाने वाली कंपनी का शेयर रॉकेट की तरह उड़ रहा है। पिछले 3 दिनों में यह शेयर 45 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया हैं। कंपनी का शेयर पिछले पिछले 3 दिन में 425 रुपए से बढ़कर 630 रुपए के पार पहुंच गया है। कंपनी का शेयर आज (गुरुवार) को बीएसई पर 9.45% की तेजी के साथ 632.85 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 654.90 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 167.25 रुपए है। वहीं कंपनी का मॉर्केट कैप 4821 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- इस कंपनी के निवेशक हुए कंगाल, 490 रुपए से गिरकर 4 रुपए पर आ गया भाव
कंपनी को मिला 202 करोड़ रुपए का ऑर्डर
मिलिट्री ट्रेनिंग और एंटी-ड्रोन सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज को निर्यात बाजार में एक बड़ा ऑर्डर मिला है। जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को एक्सपोर्ट मार्केट में 340 करोड़ रुपये (41.5 मिलियन डॉलर) की वैल्यू का ऑर्डर मिला है। इससे पहले 6 जुलाई को जेन टेक्नोलॉजीज को भारत सरकार की तरफ से लगभग 160 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था। वहीं, जून में जेन टेक्नोलॉजीज को रक्षा मंत्रालय से 202 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को और ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।
1 साल में 263.81% चढ़ गया हैं कंपनी का शेयर
पिछले एक साल में जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों ने 263.81% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 13 जुलाई 2022 को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 173.40 रुपए के भाव था। जो 13 जुलाई 2023 को बढ़कर 630 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर अपने निवेशकों की रकम को 3.64 गुणा बढ़ा चुका है। पिछले तीन साल में यह शेयर 1100 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया हैं।
बीते 6 महीनों में आई जबरदस्त तेजी
जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में पिछले 6 महीनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 229.34% का जबरदस्त रिटर्न दे चुका है। बता दें कि 13 जनवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर यह शेयर 191.80 रुपए के भाव पर था, जो 13 जुलाई 2023 को बढ़कर 630 रुपए के पार पहुंच गया है।