For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

जी क्लब फायरिंग केस : 3 शूटर्स आगरा से अरेस्ट, जयपुर लाते समय भागने का किया प्रयास तो पुलिस ने मारी गोली

राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में जी क्लब के बाहर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
10:35 AM Jan 31, 2023 IST | Anil Prajapat
जी क्लब फायरिंग केस   3 शूटर्स आगरा से अरेस्ट  जयपुर लाते समय भागने का किया प्रयास तो पुलिस ने मारी गोली

जयपुर। राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में जी क्लब के बाहर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 3 बदमाशों को आगरा से गिरफ्तार कर जी क्लब फायरिंग का फर्दाफाश किया है। सभी बदमाश लॉरेंस गैंग से जुड़े हैं। लेकिन, जब जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी और जवाहर सर्किल थाना पुलिस बदमाशों को लेकर मंगलवार तड़के जयपुर के लिए रवाना हुई तो रास्ते में बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। इसी दौरान पुलिस की फायरिंग में तीनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने घायल हालत में बदमाशों को सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया है। जहां तीनों बदमाशों का उपचार जारी है।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक बदमाशों की लोकेशन आगरा में ट्रेस हुई थी। इसके बाद आगरा पुलिस से संपर्क किया था। यूपी पुलिस ने जी क्लब फायरिंग मामले के आरोपी जय प्रकाश उर्फ जेपी निवासी बीकानेर, प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा निवासी बीकानेर ऋषभ उर्फ यशचंद रजवार निवासी आगरा जैतपुर के पास हाईवे से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो बीकानेर से जयपुर पहुंचे और वहां जी क्लब पर फायरिंग कर आगरा आ गए। बदमाशों ने हथियार अपने दोस्त भूपेंद्र गुर्जर उर्फ थापा के पास छिपाए। इसके बाद जब पुलिस आरोपी भूपेंद्र को पकड़ने के लिए गई तो उसने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। आखिरकार, काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र को दबोच लिया। साथ ही छिपाए गए हथियार भी बरामद कर लिए।

बदमाशों के साथी ने यूपी पुलिस पर की फायरिंग

यूपी पुलिस ने देर रात जयपुर कमिश्नरेट को इस बारे में सूचना दी। जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी और जवाहर सर्किल थाना पुलिस देर रात ही आगरा पहुंच गई। यूपी पुलिस ने तीन आरोपियों को राजस्थान पुलिस को सौंप दिया। लेकिन, बदमाशों के साथी भूपेंद्र और हथियारों को आगरा पुलिस ने रखा। क्योंकि कार्रवाई के दौरान आगरा पुलिस पर भूपेंद्र ने फायरिंग की थी। आगरा पुलिस को भूपेन्द्र के पास से 3 इंडियन मेड पिस्टल 6 मैगजीन और 7 कारतूस मिले। ये सभी कारतूस वहीं है जो इन बदमाशों ने जी क्लब पर फायरिंग लिए इस्तेमाल किए थे।

बदमाशों ने जयपुर लाते समय किया भागने का प्रयास

राजस्थान पुलिस जब तीन बदमाशों को आगरा से जयपुर लेकर आ रही थी तभी रास्ते में बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों को फिर से पकड़ने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। इसी दौरान पैरों में गोली लगने से तीनों बदमाशों घायल हो गए। जिनको तड़के उपचार के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि अभी तीनों बदमाशों का सवाई मानसिंह में उपचार जारी है। आज दोपहर बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। वहीं, डॉ. अनुराग धाकड़ ने कहा कि ऋषभ, प्रदीप और जयप्रकाश का ट्रोमा सेंटर में इलाज जारी है। तीनों के पैर में गोली लगी है। प्रदीप की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रदीप की मेजर इंजरी की संभावना हैं। लेकिन, ऋषभ और जयप्रकाश की हालत खतरे से बाहर है।

शनिवार रात हुई थी फायरिंग की घटना

गौरतलब है कि 5 करोड़ रुपए रंगदारी वसूलने के लिए बदमाशों ने शनिवार देर रात जी क्लब परिसर में ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। बदमाशों ने 17 राउंड फायर किए थे, लेकिन गनीमत रही एक भी गोली किसी को नहीं लगी। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। जिसमें साफ दिख रहा था कि शनिवार देर रात एक बाइक पर तीन बदमाश दुर्गापुरा स्थित जी क्लब के गेट पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की और आखिरकार आरोपियों को यूपी से गिरफ्तार कर लिया।

.