For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

15 रुपए से चढ़कर 25 रुपए के पार पहुंचे इस प्राइवेट सेक्टर बैंक का शेयर, ढ़ाई महीने में दिया 80% का मल्टीबैगर रिटर्न

05:40 PM Jan 16, 2024 IST | Mukesh Kumar
15 रुपए से चढ़कर 25 रुपए के पार पहुंचे इस प्राइवेट सेक्टर बैंक का शेयर  ढ़ाई महीने में दिया 80  का मल्टीबैगर रिटर्न

निजी क्षेत्र का बैंक के शेयरों में मंगलवार को तूफानी तेजी देखने को मिली है, यस बैंक के शेयरों में आज 3.43% की तेजी के साथ 25.60 रुपए पर बंद हुए है। हालांकि सुबह इस शेयर में 6% तक तूफानी तेजी देखने को मिली, हालांकि बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। शेयरों की तेजी के प्रभावसे बैंक का मार्केट कैप 73830.96 करोड़ रुपए हो गया है।

Advertisement

50 रुपए तक जा सकता है भाव?
यश बैंक के शेयरों पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के मुताबिक यस बैंक के शेयरों में आने वाले समय में और तेजी देखने को मिल सकती है। यह शेयर 30 रुपए से 40 रुपए तक पहुंच सकता है। एक्सपर्ट शेयरों को होल्ड करने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि 22-23 रुपए का स्टॉप लॉस भी लगाना होगा। पिछले 2 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 15.80 रुपए से चढ़कर 25 रुपए के पार पहुंच गया है।

यह खबर भी पढ़ें:– साल 2024 के पहले आईपीओ ने किया कमाल, पहले दिन निवेशकों को हुआ 4 लाख रुपए का फायदा

एक्सपर्ट ने दी ये सलाह?
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक विशाल पारिख, वाइस प्रेसीडेंट (टेक्निकल रिसर्च) प्रभुदास लीलाधर का मानना है कि यस बैक का अगला टारगेट प्राइस 34 रुपए और 40 रुपए का लेवल है। लेकिन यदि यह स्टॉक 22 रुपए से नीचे लुढ़का तो और गिरावट देखने को मिल सकती हे।

वहीं ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। उनका मानना है कि भविष्य में यह शेयर 45-50 रुपए तक जा सकता है। ऐसे में यह शेयर निवेशकों को मालामाल बना सकता है।

बता दें कि मंगलवार को यह शेयर अपने 52 वीक का हाई पर थे। कंपनी के शेयर 52 वीक लो लेवल 14.10 रुपए (23 अक्टूबर 2023) से 80 फीसदी की तेजी हासिल कर चुका है। वहीं पिछले 6 महीने में दौरान यस बैंक ने पोजीशनल निवेशकों को 45 फीसदी का रिटर्न दिया है। निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि शेयर 2024 में अबतक 15 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

.