For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

इस दिन भारत में लॉन्च होगा Xiomi 14 Ultra, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

12:21 PM Feb 23, 2024 IST | Mukesh Kumar
इस दिन भारत में लॉन्च होगा xiomi 14 ultra  जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 14 Ultra को लॉन्च कर दिया है। इसमें 6.73 इंच ओएलईडी टीसीएल सी8 डिस्प्ले दिया गया है। इस डिवाइस में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ 3x लिक्किड कूलिंग चैंबर दिया गया है। इसमें 12 GB के RAM और 256 GB स्टोरेज, 16 GB + 512GB और 16GB +1TB के तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें: 64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo Reno 11F 5G, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Xiomi 14 Ultra फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi 14 Ultra में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 50 मेगापिक्सल का पोट्रेट टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 14 पर बेस्ड HyperOS पर चलता है। इस डिवाइस को व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

इस स्मार्टफोन में 5300mAh की पावरफुल बैटरी 90 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50 W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Xiaomi 14 को अगले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा। इसमें 6.36 इंच एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। Xiaomi 14 Ultra में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 एसओसी दिया गया है।

इस स्मार्टफोन को Amazon और Flipkart पर बिक्री की जायेगी। इसके लिए इन ई-कॉमर्स साइट्स पर माइक्रोसाइट लाइव हो गई हैं। इसके अलावा Xiaomi 14 Ultra को कंपनी की वेबसाइट के जरिए भी खरीदा जा सकेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस डिवाइस को 7 मार्च को लॉन्च कर सकती है। बता दें कि Xiaomi 14 सीरीज को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) के दौरान 25 फरवरी को इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया जायेगा। हालांकि यह स्मार्टफोन पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज के Xiaomi 14 Pro और Xiaomi 14 Ultra को देश में लॉन्च किए जाने की उम्मीद काफी कम है।

.