होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

लॉन्च से पहले Xiaomi 13 Lite के फीचर्स हुए लीक, मिलेगा 2 सेल्फी कैमरा और 67W फास्ट चार्जिंग

Xiaomi 13 Lite : शिओमी 26 फरवरी को शिओमी सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। जिसमें शिओमी 13, शिओमी 13 प्रो और शिओमी 13 लाइट शामिल है।
11:24 AM Feb 23, 2023 IST | BHUP SINGH

Xiaomi 13 Lite: शिओमी (Xiaomi) 26 जनवरी को अपने नए स्मार्टफोन की पेशकश करेगा। जिसका नाम शिओमी 13 लाइट (Xiaomi 13 Lite ) है। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की रिलीज से पहले फीचर्स सामने आ चुके हैं। बता दें कि शिओमी 13 लाइट कुछ हद तक शिओती सिवी 2 का रिब्रैज वर्जन है, जो कुछ महीने पहले चीन में पेश किया गया था। 26 जनवरी को आयोजित होने वाले इवेंट में शिओमी 13 सीरीज की लॉन्चिंग हो सकती है। जिसमें शिओमी 13, शिओमी 13 प्रो और शिओमी 13 लाइट शामिल है। इसकी डिजाइन काफी आकर्षक है और साथ ही यह 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है।

यह खबर भी पढ़ें:-River इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

Xiaomi 13 Lite के फीचर्स

टिप्सटर ने शिओमी सीरीज के इन स्मार्टफोन्स की रिलीज से पहले स्पेसिफिकेशन से पर्दा हटा दिया है। जिसमें Pil-Shaped कटआउट दिया गया है। इन स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल मैमरा सेटअप देखा जा सकता है। यह डिवाइस 6.55 इंच AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मार्केट में दस्तक देगा। साथ ही यह एंड्रायड 13 ओएस पर बेस्ड होगा। यह स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। जिसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज भी जोड़ा गया है।

यह खबर भी पढ़ें:-पेट्रोल बाइक की छुट्‌टी कर देगी ये इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 150 किलोमीटर

Xiaomi 13 Lite के कैमरा और बैटरी

अन्य फीचर्स की बात करें तो शिओमी 13 लाइट के ट्रिपल रिवर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल मैन कैमरा मिलेगा। जिसमें अन्य कैमरा 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का होगा। फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप है। जिसमें 32 मेगापिक्सल 32 मेगापिक्सल शामिल हैं। वहीं फोन में 4500mAh की बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग सुविधा मिलेगी। अबतक कंपनी ने कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। पिछली रिपोर्ट की मानें तो 30,000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध होगा।

Next Article