WTC Final 2025: टेस्ट क्रिकेट का नया चैंपियन कौन होगा? ऑस्ट्रेलिया और द. अफ्रीका आमने-सामने
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच WTC का फाइनल आज (11 जून) से खेला जायेगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। बता दे यह मैच 11 से 15 जून के बीच क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले यानी लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होगा। यह पहला मौका है जब लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेला जाएगा।
अहम मैचों में अफ्रीका का 'चोकर्स' का दाग
दक्षिण अफ्रीका की टीम अहम मैचों में जीत के करीब पहुंच कर फिसलने के लिए जानी जाती है और इस वजह से उन्हें 'चोकर्स' नाम दिया गया है। टीम ने अब तक आईसीसी का सिर्फ एक टूर्नामेंट जीता है। टीम ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। दक्षिण अफ्रीका की इस टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और टीम तटस्थ स्थल पर खेले जाने वाले इस मैच को जीत कर 'चोकर्स' के तमगे से पीछा छुड़ाना चाहेगी।
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का दमदार रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया इकलौती टीम है जिसने आईसीसी की चारों ट्रॉफी (वनडे विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 विश्व कप और डब्ल्यूटीसी) जीती है। किसी आईसीसी टूर्नामेंटों के फाइनल में उन्हें हराना और मुश्किल होता है। टीम आईसीसी टूर्नामेंटों में 13 बार फाइनल में पहुंची है और इसमें से 10 बार खिताब जीतने में सफल रही है।