For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

WTC Final 2023 : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेगा 1 3.21 करोड़ का इनाम, जानिए सभी टीमों की ईनामी राशि

04:19 PM May 26, 2023 IST | Mukesh Kumar
wtc final 2023   विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेगा 1 3 21 करोड़ का इनाम  जानिए सभी टीमों की ईनामी राशि

WTC Final 2023 : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अगले महीने में होने वाली आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में एक-दूसरे से भिड़ेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को अनाउंसमेंट किया है कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को इनामी राशि के रूप में 16 लाख डॉलर (लगभग 13.21 करोड़ रुपये) मिलेंगे।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ेंं:- IPL 2023 : Piyush Chawla से लेकर आकाश मधवाल तक, इन 5 सस्ते खिलाड़ियों ने MI को क्वालीफायर में पहुंचाया

उपविजेता टीम को मिलेगे इतने करोड़

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को सूचित किया कि खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में शानदार जीत के अलावा बड़ी पुरस्कार राशि दोनों टीमों के लिए प्रमुख प्रोत्साहन होगी। उपविजेता को 800,000 डॉलर (6.50 करोड़ रुपये) मिलेंगे। चैंपियनशिप का निर्णायक मैच द ओवल, लंदन में 7 से 11 जून तक खेला जाएगा और 12 जून रिजर्व डे होगा।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की पुरस्कार राशि चैंपियनशिप के उद्घाटन संस्करण के समान है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2019-21 में कुल 3.8 मिलियन डॉलर का पर्स था। केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम को 2 साल पहले साउथम्प्टन में शानदार गदा के अलावा 1.6 मिलियन डॉलर का इनाम मिला था, जो 6 दिवसीय फाइनल में भारत पर 8 विकेट की जीत दर्ज की थी।

WTC 2023 की सभी 9 टीमों को मिलेगा हिस्सा

आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के सभी 9 प्रतिभागियों को 3.8 मिलियन डॉलर के पर्स में हिस्सा मिलेगा। साउथ अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 स्टैंडिंग में तीसरा नंबर हासिल करके 450,000 डॉलर कमाए हैं। आक्रामक खेल शैली के साथ 2 साल के चक्र में देर से पुनरुत्थान करने वाला इंग्लैंड तालिका में चौथे नंबर पर रहा और उसे 350,000 डॉलर का इनामी राशि मिलेगा। वहीं श्रीलंका 5वें नंबर पर है, उनकी टीम पुरस्कार राशि का हिस्सा 200,000 डॉलर है। छठे नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड, सातवें स्थान का पाकिस्तान, आठवें स्थान का वेस्टइंडीज और नौवें स्थान पर काबिज बांग्लादेश को 1-1 लाख डॉलर दिए जायेगे।

.