होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

बच्चों को फिजिकल रूप से मजबूत होना अनिवार्य, मानसिक बीमार होने के कारण आत्महत्या करते हैं विद्यार्थी

कोचिंग हब एवं एजुकेशन सिटी कोटा में हर वर्ष बाहर से आ रहे लाखों विद्यार्थियों में से कुछ विद्यार्थियों द्वारा की जा रही आत्महत्या को लेकर प्रसिद्ध एवं विख्यात लेखक चेतन भगत का कहना है कि यह आत्महत्याएं विद्यार्थियों के मानसिक रूप से बीमार होने के कारण की जाती है।
09:17 AM Jan 07, 2023 IST | BHUP SINGH

कोटा। कोचिंग हब एवं एजुकेशन सिटी कोटा में हर वर्ष बाहर से आ रहे लाखों विद्यार्थियों में से कुछ विद्यार्थियों द्वारा की जा रही आत्महत्या को लेकर प्रसिद्ध एवं विख्यात लेखक चेतन भगत का कहना है कि यह आत्महत्याएं विद्यार्थियों के मानसिक रूप से बीमार होने के कारण की जाती है। शुक्रवार को यूआईटी ऑडिटोरियम में आकाश में विद्यार्थियों को मोटिवेट करने आए लेखक चेतन भगत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति किसी ने किसी बीमारी से अवश्य पीड़ित होता है और ऐसी ही एक बीमारी मानसिक रोग है। जिसकी चपेट में आकर यहां के विद्यार्थी आत्महत्या करने जैसा कदम उठा लेते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-सीएम गहलोत का अब कानून व्यवस्था और चुस्त दुरुस्त करने पर जोर

उन्होंने माना कि विद्यार्थी के ऊपर पढ़ाई का प्रेशर बहुत ज्यादा है परंतु एक दो बार असफल होने से जिंदगी खत्म नहीं होती और भी कई सारे रास्ते और गोल जीवन में है जिन्हें अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए बच्चों को फिजिकल रूप से मजबूत होना अनिवार्य है उसके लिए पढ़ाई के साथ-साथ फिजिकल एक्सरसाइज, पुश अप, रनिंग प्रत्येक विद्यार्थी को करनी चाहिए जिससे वे मजबूत बने। इस दौरान उन्होंने विद्यािर्थयों से विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

यह खबर भी पढ़ें:-रंधावा के आने से पहले ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की तैयारी, 88 ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त, MLA और प्रत्याशियों के सुझाए नाम अटके 

पढ़ाई के लिए दबाव बनाना गलत

भगत ने कहा कि विद्यार्थियों पर माता पिता के द्वारा भी पढ़ाई के लिए बहुत अधिक दबाव डाला जाता है जो गलत है उनको अपनी इस प्रवृत्ति से बचना होगा और बच्चों को फ्रीडम देनी होगी। उन्होंने कहा कि बहुत दुख की बात है बच्चे इतना बड़ा कदम उठा लेते हैं उनको निराश से बचने के लिए हार्ड मेहनत करनी चाहिए फिर भी अगर ऐसी स्थिति आए तो अपने माता- पिता गुरुजनों दोस्तों जहां आप रह रहे हो सभी से बातचीत करे।

यह खबर भी पढ़ें:-भाजपा जन आक्रोश यात्रा में कांग्रेस सरकार को घेरा, विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मुंह तोड़ जवाब देगी जनता: दीया

चेतन भगत ने कहा कि डॉक्टर बनना या आईआईटियन बनना जिंदगी का मकसद नहीं होना चाहिए यह ठीक है कि यह अपना गोल है कि हमें डॉक्टर बनना है या इंजीनियर बनना है।लेकिन यहां भी असफलता मिलती है तब भी बहुत सारा ऐसे रास्ते हैं जिन्हें अपनाकर अपना जीवन संवार सकते हैं।

Next Article