Multibagger Stock: इस कंपनी के शेयरों ने बदली अपने निवेशकों की किस्मत, 1 लाख के बना दिए 6.20 करोड़
Multibagger Stock: 2023 की शुरुआत से ही शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया है। यह बात हम सभी जानते है कि शेयर बाजार में कुछ शेयर ऐसे होते है, जो अपने निवेशकों को मालामाल बना देते है। ऐसा ही एक मल्टीबैगर शेयर है, जिसने शार्ट और लांग टर्म में अपने निवेशकों को मोटा मुनाफा दिया है। इस शेयर का नाम डब्लूयूपीआईएल लिटमिटेड (WPIL Limited) है। इस कंपनी के शेयर 3 रुपए से उछलकर 1695 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। बता दें कि 25 जुलाई 2003 को यह शेयर 5.50 रुपए प्रति शेयर था, जो वर्तमान में बढ़कर 1695 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 20 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 7,990.24 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में इस शेयर ने 43.08 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में 1187 रुपए से बढ़कर 1695 रुपए के स्तर पर पहुंच गए है। वहीं डब्ल्यूपीआईएल के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 802.40 रुपये है।
20 साल में इस कंपनी ने 1 लाख के बना दिए 6 करोड़ से अधिक
बता दें कि डब्ल्यूपीआईएल लिमिटेड के शेयर 28 फरवरी 2003 को बीएसइ्र पर 2.80 रुपये के स्तर पर थे। वहीं 15 फरवरी 2023 को कंपनी के शेयर 1695 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहे है। डब्ल्यूपीआईएल के शेयरों ने इस अवधि में 60000 पर्सेंट का तकड़ा रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने 28 फरवरी 2003 को डब्ल्यूपीआईएल के शेयरों में 1 लाख रुपए दांव पर लगाया होता तो आज वह 6.20 करोड़ का मालिक होता।
दिसंबर तिमाही में मुनाफा बढ़कर 83.60 करोड़ पहुंचा
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में डब्ल्यूपीआईएल लिमिटेड का टैक्स भुगतान करने के बाद मुनाफा 459 फीसदी बढ़कर 83.70 करोड़ रुपये पहुंच गया है। अच्छे रेवन्यू की वजह से डब्ल्यूपीआईएल लिमिटेड के मुनाफे में उछाल आया है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू वाषिक स्तर पर 106 फीसदी बढ़कर 507 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी का बिजनेस पंप एंड पंपिंग सिस्टम से जुड़ा है।