For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

425 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना ये शेयर, 3 दिन से लग रहा है अपर सर्किट, सालभर में तिगुनी की रकम

02:07 PM Dec 23, 2023 IST | Mukesh Kumar
425 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना ये शेयर  3 दिन से लग रहा है अपर सर्किट  सालभर में तिगुनी की रकम

डब्ल्यूपीआईएल लिमिटेड के शेयरों में कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है। इस कंपनी का कारोबार इंडस्ट्रीयल प्रोडक्ट्स फर्म से जुड़ा है। शुक्रवार को अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 3584.45 रुपए के लेवल पर पहुंच गया था। पिछले एक साल में यह शेयर 1092 रुपए से चढ़कर 3500 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 228.23% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं कि आखिरकार कंपनी के शेयरों में यह तूफानी तेजी क्यों देखने को मिली है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें: हर शेयर पर 4 बोनस शेयर बांट रही कंपनी, खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक, 5 साल में दिया 348.23% का मल्टीबैगर रिटर्न

शेयरों बाजारों को कंपनी ने कहा था कि पीएचईडी, बंगाल की और से काम मिला है। यह काम 425.35 करोड़ रुपए का है। डब्ल्यूपीआईएल लिमिटेड को यह काम तीन साल के अंदर पूरा करना है। कंपनी को पुरुलिया जिले में जल सप्लाई योजना के पैकेज-1 तहत का काम भी मिला है।

सालभर में निवेशकों की रकम को किया तिगुना
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी बीते शुक्रवार को इस शेयर में 5% का अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 3584.45 रुपए के लेवल पर पहुंच गया था। पिछले एक महीने में इस शेयर में 14% से अधिक की ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली है।

वहीं पिछले 6 महीने में 27% तक बढ़ चुका है। पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 1092 रुपए से चढ़कर 3500 रुपए तक पहुंच गया है। डब्ल्यूपीआईएल लिमिटेड के शेयरों को 52 वीक का हाई 3824.80 करोड़ रुपए और 52 वीक का सबसे लो 1078 रुपए है। वहीं, कंपनी का मॉर्केट कैप 3500.96 करोड़ रुपए है।

.