For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

World News : अब उत्तरी थाईलैंड में फायरिंग, 20 की मौत

01:31 PM Oct 06, 2022 IST | Jyoti sharma
world news   अब उत्तरी थाईलैंड में फायरिंग  20 की मौत

World News : उत्तरी थाईलैंड में भीड़ पर फायरिंग की खबर आई है। इस गोलीबारी में करीब 20 लोगों की मौत हो गई है। यहां के एक चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में यह घटना हुई। अंधाधुंध फायरिंग करने वाले की अभी तक पहचान नहीं हुई है। वहीं मरने वालों में अधिकतर बच्चे हैं।

Advertisement

बता दें कि आज ही मेक्सिको सिटी के साउथ मेक्सिको के टोटोलेपन शहर में फायरिंग हुई थी इसमें 18 लोगों की मौत हो गई जिसमें शहर के मेयर भी शामिल हैं।

भीड़ पर फायरिंग के लगातार आ रहे मामले

गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में भीड़ पर हमले की कई वारदात सामने आ चुकी हैैं, चाहे वो अमेरिका के मेट्रो स्टेशन पर हो .या किसी स्कूल में। अभी तक यह मामले सिर्फ अमेरिका और इससे जुड़े देशों से आते थे अब उत्तरी थाईलैंड में इस तरह के मामले ने विश्व को एक चिंता का विषय दे दिया है।

यह भी पढ़ें- मैक्सिको के सिटी हॉल में फायरिंग में 18 लोगों की मौत, सबसे हिंसक क्षेत्र बना गुआनाजुआतो!

.