दुनिया के सबसे लंबे विमान ने भरी रिकॉर्ड उड़ान, फुटबॉल के मैदान से भी बड़ा पंख
कैलिफोर्निया। दुनिया के सबसे बड़े विमान ने 6 घंटे की रिकॉर्ड उड़ान भरी है। इस विमान का आकार 383 फुट का है जो एक फुटबॉल के मैदान से भी बड़ा है। इस विमान ने कैलिफोर्निया के मोजावे रेगिस्तान में उड़ान भरी है। इस विमान को स्ट्रोटोलॉन्च आरओसी कैरियर प्लेन नाम से जाना जाता है और शुक्रवार को उसने दूसरी परीक्षण उड़ान भरी है। इस दौरान टालोन-ए टेस्ट व्हीकल भी उसके साथ गया था।
यह खबर भी पढ़ें:-डायनासोर का सिर, चिड़िया का धड़, 16 करोड़ साल पुराने जीवाश्म की खोज
टालोन ए एक 28 फुट लंबा फिर से इस्तेमाल किया जाने वाला टेस्ट एयरक्राफ्ट है जो पेलोड को हाइपरसोनिक स्पीड से ले जा सकता है। यह उड़ान कंपनी की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है ताकि टालोन-ए के इस साल के पहले छह महीने में सेपरेशन टेस्ट और पहली हाइपरसोनिक फ्लाइट को पूरा किया जा सके। उड़ान का मकसद टेस्ट व्हीकल के अलग होने के माहौल का परीक्षण करना था।
यह खबर भी पढ़ें:-अमेरिका के टेक्सास में बड़ा विमान हादसा, चार लोगों की मौत
मोलावे इलाके में इस विमान की उड़ान को पहली बार आयोजित किया गया है। कंपनी के सीईओ और अध्यक्ष जाचरी क्रेवोर ने एक बयान जारी करके कहा, ‘हमारी शानदार टीम हमारे परीक्षण की समय सीमा की दिशा में लगातार प्रगति कर रही है।’ इस विमान का वजन बिना किसी कार्गो के 5 लाख पाउंड है।