होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

World Cup 2023: भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया, अय्यर-राहुल का शतक, विराट-रोहित ने लिए 1-1 विकेट 

विश्व कप 2023 में भारत का विजय अभियान जारी है। टीम ने आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया। विश्व कप में यह भारत की लगातार नौवीं जीत है। टीम इंडिया ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप में लगातार नौ मैच जीते हैं।
09:52 PM Nov 12, 2023 IST | Kunal Bhatnagar

India vs Netherlands: विश्व कप 2023 में भारत का विजय अभियान जारी है। टीम ने आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया। विश्व कप में यह भारत की लगातार नौवीं जीत है। टीम इंडिया ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप में लगातार नौ मैच जीते हैं। भारत के 410 रनों के जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 47.5 ओवर में 250 रनों पर सिमट गई।

भारत की शानदार गेंजबाजी

नीदरलैंड्स के लिए तेजा निदामनुरू ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों पर 54 रन बनाए। भारत के लिए गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके है। इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा को 1-1 कामयाबी मिली।

आज बल्लेबाजी में भारत का कमाल

भारत के लिए श्रेयस अय्यर (नाबाद 128) और केएल राहुल (102) ने शतक लगाए। यह वर्ल्ड कप में भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बन गया है। इससे पहले, शुबमन गिल 51, रोहित शर्मा 61 और विराट कोहली 51 रन बनाकर अर्धशतक लगाया। वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत के टॉप 5 खिलाड़ियों ने 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। केएल राहुल ने महज 62 गेंदों में शतक लगाया। राहुल अब भारत के लिए दुनिया में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Next Article