For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

बोनस नहीं देने पर भीलवाड़ा में श्रमिको का हंगामा, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

03:08 PM Apr 03, 2025 IST | Ashish bhardwaj
बोनस नहीं देने पर भीलवाड़ा में श्रमिको का हंगामा  पुलिस ने किया लाठी चार्ज

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में स्थित संगम स्पिनर्स में गुरुवार दोपहर श्रमिकों ने जमकर हंगामा कर दिया। कंपनी मैनेजमेंट ने बोनस भुगतान में वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए श्रमिक ने हंगामा कर दिया देखते ही देखते प्रदर्शनकारी श्रमिक बेकाबू हो गए और संगम स्पिनर्स में जमकर तोड़फोड़ करने लगे। बीच बचाव के लिए आए पुलिसकर्मियों से भी आक्रोशित श्रमिक उलझ गए। उन्होंने पुलिस की गाड़ी पर पथराव किये, जिससे वहां खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए।

Advertisement

लाठीचार्ज करके पुलिस ने खदेड़ा
ये प्लांट भीलवाड़ा में चित्तौड़ मार्ग पर है। तोड़फोड़ की सूचना मिलने पर हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उत्पात मचा रहे श्रमिकों को प्लांट के बाहर खदेड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है।

बोनस भुगतान को लेकर हो रहा था विरोध
उधर श्रमिक नेता देवेंद्र वैष्णव का कहना है कि शमी कोसी संगम स्पिनर्स के प्रबंधन में बोनस भुगतान और अटेंडेंस को लेकर जो वादे किए थे उन पर काम नहीं किया गया। इसी को लेकर आज श्रमिक नाराजगी जता हे थे। लेकिन प्रदर्शन के दौरान हालात बिगड़ गए।

संगम प्रबंधन ने बताए गलत आरोप
संगम ग्रुप के अध्यक्ष रामपाल सोनी का कहना है कि बोनस में भेदभाव जैसी कोई बात नहीं है। मार्च क्लोजिंग के चलते प्रोडक्शन बेस्ड पर मजदूरों को भर्ती किया गया था। इनके सबके अलग-अलग अकाउंट हैं। जिन मजदूरों ने पूरा प्रोडक्शन दिया था, उन्हें पूरा-पूरा बोनस दिया गया है। कुछ मजदूर ऐसे थे, जिनका प्रोडक्शन कम आया है तो उनका बोनस कम बना था। बुधवार को कुछ मजदूरों को सैलरी और बोनस दिया गया था। गुरुवार को शेष मजदूरों को बोनस के लिए बुलाया गया था।

.