होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

वैज्ञानिकों का कमाल, अब मिलेगा पीने का पूरी तरह साफ पानी 

07:17 AM Jan 05, 2023 IST | Supriya Sarkaar

नई दिल्ली। अब पीने के लिए करीब 100 फीसदी साफ पानी मिल सकता है। वैज्ञानिकों ने पानी को साफ करने की नई तकनीक ईजाद की है। इस ईजाद को मानव जीवन के लिए वरदान माना जा रहा है। द. कोरिया के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा वाटर प्यूरीफायर सिस्टम बनाया है, जो पानी में से छोटे से छोटे प्लास्टिक के कणों को भी निकाल देगा और पानी को पूरी तरह से साफ कर देगा। इस प्यूरीफायर के जरिए बाकी प्यूरीफायरों के मुकाबले पानी को तेजी से भी साफ किया जाएगा। 

99.9 फीसदी गंदगी हो जाती है दूर

कोरिया के प्रोफेसर पार्क ची यंग ने कहा कि इस तकनीक में दुनिया की सबसे बेहतरीन प्यूरिफिके शन की क्षमता है। ये पानी में मौजूद फेनोलिक माइक्रोप्लास्टिक्स और वोलेटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड (वीओसी) के दूषित कणों को 99.9 फीसदी तक साफ कर देती है। इस वाॅटर फिल्टर को बिना बिजली के सोलर सिस्टम से भी किया जा सकता है।

मौजूदा टेक्नोलॉजी में कई समस्याएं 

केमिकल इंडस्ट्री की वजह से जल प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, जो पर्यावरण पॉल्यूशन के लिए बड़ी समस्या है। मौजूदा समय में पानी को साफ करने वाली जो तकनीक है, उसकी भी सीमाएं हैं। लेकिन, इस बार वैज्ञानिकों की टीम ने इन सारी समस्याओं को बेहतर तरीके से एड्रेस किया और एक नई तकनीक विकसित की। इस नई तकनीक में पानी को साफ करने की क्षमता है।

(Also Read- नासा ने जारी की धरती की तस्वीर, उत्तर भारत के आकाश में घना धुआं)

Next Article