For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Women T20 WC 2023: साउथ अफ्रीका को हराकर सेमीफइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, मैक्ग्रा ने ठोका अर्धशतक

12:50 PM Feb 19, 2023 IST | Mukesh Kumar
women t20 wc 2023  साउथ अफ्रीका को हराकर सेमीफइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया  मैक्ग्रा ने ठोका अर्धशतक

Women T20 WC 2023: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है। शनिवार रात कैबरा में हुए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ताजमिन ब्रित्स (45) ने बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। ऑस्ट्रलिया की तरफ से ताहिला मैक्ग्रा ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 33 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 57 रनों की तूफानी पारी खेली है।

Advertisement

अच्छी शुरूआत के बाद भी साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ाई

साउथ अफ्रीका की तरफ से ओपनिंग करते हुए लॉरा वोल्वार्ड्ट (19) और ताजमिन ब्रिट्स (45) ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों के बीच 54 रन की साझेदारी हुई। ब्रिट्स ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाई। जॉर्जिया वरेहम ने ब्रिट्स को बोल्ड कर साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई मारिजैन कप्प शून्य पर कैच आउट हो गई। इसके बाद कप्तान सुने लुस ने 20 रन पर अश्लीग गार्डनर की गेंद पर बोल्ड हो गई। इसके बाद साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी ढ़ह गई,
चोल ट्रायन (1), डेलमी टकर (7), नेडिन डी क्लार्क (14) और सिनालो जाफता (1) रन बनाया।

जॉर्जिया वरेहम ने चटकाए 2 विकेट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जॉर्जिया वरेहम ने कहर बरपाया है। उन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए है। इनके अलावा, मेगन शट, एलीसे पैरी, डार्सी ब्राउन और अश्लीग गार्डनर को 1-1 विकेट मिला है।

ताहिला मैक्ग्रा ने ठोका अर्धशतक, साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया

124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। टॉप आर्डर बल्लेबाज पूरी तरह फेल रहे। जबकि मध्यक्रम बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। बेथ मूनी (20) और एलीसे पैरी (11) रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने अश्लीग गार्डनर और ताहिला मैक्ग्रा ने पारी संभाला और 81 रन की पार्टनरशिप की। वहीं गार्डनर ने 28 रन बनाए। वहीं ताहिला मैक्ग्रा ने 33 गेंदों पर 57 रनों की तूफानी पारी खेली।

.