For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

नगर परिषद पर प्रदर्शन कर महिलाओं ने किया हंगामा, समय में बदलाव और पैसे बढ़ाने की मांग

मुख्यमंत्री की शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत मंगलवार को अलवर शहर में काम करने वाली सैकड़ों महिलाओं ने नगर परिषद में आकर हंगामा किया।
01:20 PM Jan 17, 2023 IST | BHUP SINGH
नगर परिषद पर प्रदर्शन कर महिलाओं ने किया हंगामा  समय में बदलाव और पैसे बढ़ाने की मांग

अलवर। मुख्यमंत्री की शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत मंगलवार को अलवर शहर में काम करने वाली सैकड़ों महिलाओं ने नगर परिषद में आकर हंगामा किया। महिलाओं ने नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनकी मुख्य मांग है कि एक तो उनको समय पर पैसा दिया जाए और समय परिवर्तन किया जाए। अलवर शहर निवासी मनसा देवी ने बताया कि एक तो समय पर वेतन नहीं मिल रहा है और जो सुबह 8 बजे का समय है उसको 10:00 बजे किया जाए। 8:00 बजे करने से ना तो घर के काम हो पाते हैं ना कुछ और काम हो रहा है। घर में बच्चे हैं पति है घर का काम भी बहुत रहता है ऐसे में समय परिवर्तित किया जाए।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-विधानसभा सचिव के पेश किए जवाब में खुलासा, 91 नहीं 81 विधायकों ने दिए थे इस्तीफे

सरकार की ओर से शहरी रोजगार गारंटी योजना में 100 दिन का काम है। उन्होंने समय परिवर्तन की मांग की। अलवर शहर के 60 फुट रोड निवासी मीना देवी ने बताया कि एक तो समय पर पैसा नहीं दे रहे हैं ₹258 ही दिया जा रहा है और इनका कोई टाइमिंग नहीं है। कभी 8 बजे बुलाते हैं कभी 9 बजे बुलाते हैं तो कभी 10 बजे बुलाते हैं। ऐसे में ना तो हम घर का काम कर पाते हैं और ना यहां काम कर पाते हैं। उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा सड़कों की सफाई कराई जाती है। नाली और पार्क भी साफ कराए जाते हैं और पुताई भी कराई जाती है।

यह खबर भी पढ़ें:-सास और दामाद की प्रेम कहानी पर लगा विराम! दोनों की अब ‘घर वापसी’, मंदिर के सामने ली ये प्रतिज्ञा

उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे का टाइम रखना है तो ₹500 प्रतिदिन दिहाड़ी की जाए नहीं तो 10:00 से 3:00 तक का ही समय रखा जाए। खदाना मोहल्ला निवासी काजल देवी ने बताया कि नगर परिषद द्वारा रोजगार के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है और दूर-दूर ड्यूटी पर लगाते हैं जिससे समय पर भी नहीं पहुंच पाते। इतना ही नहीं किराया लगाकर वहां जाना पड़ता है और दिहाड़ी भी बहुत कम दी जा रही है। ऐसे में कैसे काम किया जाए उन्होंने बताया कि ड्यूटी भी नजदीक लगाई जाए और इसमें देहाती बढ़ाई जाए।

यह खबर भी पढ़ें:-सीजन में पहली बार अलवर में पारा माइनस 0.5 डिग्री, फसलों पर बर्फ जमने से किसान चिंतिंत, चेतावनी-1 हफ्ते तक ठंड से राहत नहीं

इसके अलावा जो समय उन्होंने तय किया है उसको नियमित रखा जाए और 10:00 से 4:00 तक का समय किया जाए। यह सभी महिलाएं एकत्रित होकर नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त दीपक कुमार शर्मा से मिली और अपनी परिवेदना रखी इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि महिलाओं की मांगों पर विचार कर कर महिलाओं के हित की कार्य किया जाएगा। इधर सभी महिलाएं नगर परिषद पहुंचकर वहीं पर ही खाना खाया। महिलाओं ने चेतावनी दी जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी जब तक वह काम नहीं करेंगी।

.