ज्वैलरी शॉप पर महिला ने सोने की अंगूठी पर किया हाथ साफ, जेवरात देखते समय सुनार को दिया चकमा
अजमेर। दरगाह थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक स्थित सुनार की दुकान पर एक शातिर महिला ने सोने की अंगूठी चुराने की वारदात को अंजाम दिया। ज्वैलरी शॉप पर जेवरात देखने गई महिला ने दुकानदार को चकमा देकर एक अंगूठी अपने कुर्ते की जेब में छिपा ली। लेकिन कुछ देर बाद दुकानदार को इसकी भनक लग गई। जिसके बाद दुकानदार ने पुलिस को बुलाकर महिला की तलाशी दिलवाई।
बता दें कि तलाशी में महिला के पास से अंगूठी बरामद हो गई। दरगाह थाना पुलिस ने पश्चिम बंगाल की रहने वाली शातिर महिला को गिरफ्तार किया है। इस मामले पर लक्ष्मी चौक निवासी पवन सोनी ने बताया कि उसकी दुकान लक्ष्मी चौक में है। एक महिला उसकी दुकान पर आई और अंगूठियां दिखाने को कहा। उसने दस अंगूठी ट्रे में दिखाने के लिए रखी। इसमें से महिला ने नजर बचाकर एक अंगूठी अपने कुर्ते की जेब में डाल ली।
आग बबूला हो गई शातिर महिला
दुकानदार पवन सोनी ने बताया कि जब ट्रे में एक अंगूठी कम होने पर उसे संदेह हुआ। उसने महिला को अंगूठी छिपाने को लेकर पूछा तो महिला आग बबूला हो गई और हंगामा खड़ा करने की बात करने लगी। उसने तुरंत दरगाह थाने फोन किया। जिस पर हेडकांस्टेबल कालूराम मीणा वहां लेडी कांस्टेबल के साथ पहुंचे।
तलाशी से करती रही इनकार
लेडी कांस्टेबल ने जब महिला की तलाशी लेना चाहा तो वह इनकार करती रही। बाद में जब जबरन तलाशी ली गई तो महिला के कुर्ते से छिपाई गई सोने की अंगूठी बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। हेडकांस्टेबल कालूराम मीणा ने बताया कि पकड़ी गई महिला पश्चिम बंगाल के आसनसौल की रहने वाली 25 वर्षीय निखित परवीन है।
2 जनवरी को पहुंची थी अजमेर
हेडकांस्टेबल कालूराम ने बताया कि आरोपी महिला निखित परवीन ने अंगूठी चुराने की बात कबूल की है। उसने पूछताछ में बताया कि वह 2 जनवरी को अजमेर आई। ख्वाजा साहब के उर्स में वारदात अंजाम देने के लिए ही वह यहां आई थी। फिलहाल वह दरगाह में ही रह रही थी और दिन में वारदात का प्रयास करती। महिला ने पुलिस को अकेले ही आने की बात कही है, हालांकि पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है।
(Also Read- जयपुर में दोस्त ने युवती से किया रेप, शादी का वादा कर किया दुष्कर्म)