Weather update: राजस्थान में बढ़ती ठंड के साथ दिखने लगा कोहरे का असर, जाने कब से पड़ेगी कंपाने वाली ठंड
Weather update: राजस्थान में दिवाली बाद सर्दी का मौसम दस्तक दे चुका है, लगातार राजस्थान में पारा गिरता हुआ दर्ज हो रहा है. तो वही गुलाबी ठंड और कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है. नवंबर के पहले सप्ताह के बाद मरुधरा में घनी धुंध फैल गई जिससे सर्दी का असर लगातार बढ़ रहा है और कब आने वाली ठंड का असर भी शुरू हो गया है.
जल्द शुरू होगा कंपकंपाने वाली ठंड का दौर
राजस्थान में मौसम के बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में जल्द ही कंपकंपाने वाली ठंड का दौर शुरू होने वाला है. राज्य में धीरे-धीरे सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है, जिसके तहत बीती रात को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इससे लगता है कि राजस्थान में सर्दी का मौसम अपने पूरे शबाब पर आने वाला है, और लोगों को जल्द ही कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है.
जयपुर, उदयपुर में दिख रहा ठंड का ज्यादा असर
राजस्थान में ठंड का ज्यादा असर जयपुर और उदयपुर संभाग में देखने को मिल रहा है. इन संभाग को पर्यटन स्थल की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जाता है.
बीते दिन मौसम का तापमान
राजस्थान में बीते दिन कई जिलों में न्यूनतम था दर्ज किया गया. जिनमें सबसे कम तापमान 13.2 डिग्री दर्ज किया गया, तो वही, भीलवाड़ा - 16.4 डिग्री, अलवर - 17.8 डिग्री, पिलानी - 18 डिग्री, कोटा - 19.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ - 17 डिग्री, धौलपुर - 18.5 डिग्री दर्ज किया गया.
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.