होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

कड़ाके की सर्दी के बीच बढ़ाया शीतकालीन अवकाश, अब 7 जनवरी तक होंगी छुट्टियां

12:07 PM Jan 05, 2023 IST | Supriya Sarkaar

जयपुर। प्रदेश में लगातार गिर रहे पारे के बीच नौनिहालों (छोटे बच्चों) के लिए राहतभरी खबर आई है। इस बीच जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने स्कूली बच्चों के लिए आदेश जारी किए हैं। बता दें कि शीतकालीन अवकाश को बढ़ाकर 7 जनवरी कर दिया गया है। जो कि पहले 5 जनवरी तक घोषित था। वहीं जयपुर जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि आदेशों की अवहेलना करने पर स्कूल प्रशासन के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

(Also Read- राजस्थान में सर्दी का सितम, 3 जिलों में माइनस में पहुंचा पारा, जयपुर में छाया सीजन का पहला कोहरा)

आपको बता दें कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने यह घोषणा की है। इस घोषणा के तहत राजस्थान के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया है। यह आदेश जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जारी किए हैं। बता दें कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए स्कूलों का शीतकालीन अवकाश बढ़ाया गया है। इसके बाद अब जयपुर जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 7 जनवरी तक बंद रहेंगे। 

शीत लहर से बढ़ रही सर्दी 

बता दें कि प्रदेश में शीत लहर के असर से हर दिन तापमान गिरता जा रहा है। वहीं करीब 1 दर्जन जिलों का तापमान जमाव बिंदु पर पहुंच गया है। कुछ जिलों में तो पाला पड़ने से जनजीवन प्रभावित हो गया है। वहीं प्रदेश के कई जिलों का तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 25 जिलों का तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। 

सबसे कम तापमान चूरू में किया गया दर्ज

बात करें राजस्थान के जिलों के तापमान की तो राजधानी जयपुर का तापमान 3.8 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं चूरू में सबसे कम माइनस 1.8 और फतेहपुर में माइनस 1.5 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि भीलवाड़ा में 1.4, सीकर में 1.5, करौली में 1.2, वनस्थली में 3.2, अलवर में 1.4 डिग्री, बूंदी में 3.2, बीकानेर में 2.2, अंता व बारा में 1.1 डिग्री न्यूनतम तापमान, चित्तौड़गढ़ में 1.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। 

(Also Read- ठंड ने ठिठुराया: जोबनेर में टूटा का रिकॉर्ड… पारा माइनस 4 डिग्री, जयपुर में 2017 के बाद जनवरी का सबसे कम तापमान)

Next Article