कड़ाके की सर्दी के बीच बढ़ाया शीतकालीन अवकाश, अब 7 जनवरी तक होंगी छुट्टियां
जयपुर। प्रदेश में लगातार गिर रहे पारे के बीच नौनिहालों (छोटे बच्चों) के लिए राहतभरी खबर आई है। इस बीच जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने स्कूली बच्चों के लिए आदेश जारी किए हैं। बता दें कि शीतकालीन अवकाश को बढ़ाकर 7 जनवरी कर दिया गया है। जो कि पहले 5 जनवरी तक घोषित था। वहीं जयपुर जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि आदेशों की अवहेलना करने पर स्कूल प्रशासन के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने यह घोषणा की है। इस घोषणा के तहत राजस्थान के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया है। यह आदेश जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जारी किए हैं। बता दें कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए स्कूलों का शीतकालीन अवकाश बढ़ाया गया है। इसके बाद अब जयपुर जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 7 जनवरी तक बंद रहेंगे।
शीत लहर से बढ़ रही सर्दी
बता दें कि प्रदेश में शीत लहर के असर से हर दिन तापमान गिरता जा रहा है। वहीं करीब 1 दर्जन जिलों का तापमान जमाव बिंदु पर पहुंच गया है। कुछ जिलों में तो पाला पड़ने से जनजीवन प्रभावित हो गया है। वहीं प्रदेश के कई जिलों का तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 25 जिलों का तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है।
सबसे कम तापमान चूरू में किया गया दर्ज
बात करें राजस्थान के जिलों के तापमान की तो राजधानी जयपुर का तापमान 3.8 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं चूरू में सबसे कम माइनस 1.8 और फतेहपुर में माइनस 1.5 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि भीलवाड़ा में 1.4, सीकर में 1.5, करौली में 1.2, वनस्थली में 3.2, अलवर में 1.4 डिग्री, बूंदी में 3.2, बीकानेर में 2.2, अंता व बारा में 1.1 डिग्री न्यूनतम तापमान, चित्तौड़गढ़ में 1.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।