सर्दी का सितम जारी, मावठ से पहले ही राजस्थान के 6 जिलों में माइनस में पहुंचा पारा, 23-24 जनवरी को बारिश की संभावना
जयपुर। राजस्थान में शीतलहर के साथ बर्फ जमाने वाली सर्दी का सितम लगातार दूसरे दिन भी जारी है। प्रदेश में कई जगह सोमवार को भी पारा जमाव बिंदु से नीचे रहा। वहीं, माउंट आबू में तीसरे दिन भी पारा माइनस में रहा। जिसके चलते हांड कंपकपाने वाली सर्दी का दौर जारी है। साथ ही कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। कई जिलों के ग्रामीण अंचलों में कड़ाके की सर्दी से खेतों में बर्फ जम गई। सरसों, चना सहित सब्जियों की फसल पर पाला पड़ने से किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं। मौसम विभाग की मानें तो 23 और 24 जनवरी को नया सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश के कई जिलों में मावठ हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर के जोबनेर, शेखावाटी फतेहपुर, चूरू, माउंट आबू और उदयपुर में लगातार दूसरे दिन भी पारा माइनस में रहा। सोमवार को माउंट आबू में माइनस 5 डिग्री, चूरू में पारा माइनस 2.5 डिग्री, सीकर में माइनस 2.0 डिग्री, फतेहपुर में माइनस 3.7 डिग्री, जोबनेर में माइनस 4.2 डिग्री, उदयपुर के गोगुंदा में पारा -1 डिग्री, अलवर में 0 डिग्री, भीलवाड़ा में 0 डिग्री दर्ज किया गया।
माउंट आबू में लगातार तीसरे दिन पारा माइनस में
हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा लगातार तीसरे दिन माइनस में रहा। सोमवार को माउंट आबू का न्यूनतम तापमान माइनस 5 डिग्री दर्ज हुआ। हाड़ कंपाने वाली सर्दी से आमजन प्रभावित हो रहा है। माउंट आबू में चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिखी और नक्की झील की बोट पर भी बर्फ की परत नजर आई। इधर, उदयपुर के गोगुंदा में लगातार दूसरे दिन भी रात का पारा -1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जोबनेर में इस सीजन छठी बार माइनस में पहुंचा पारा
जयपुर के जोबनेर में सोमवार को पारा माइनस 4.2 डिग्री दर्ज किया गया। यहां का तापमान रविवार को माइनस 4.7 डिग्री दर्ज हुआ था। हालांकि, शनिवार को पारा 3 डिग्री के करीब था। जो दो दिन से माइनस में चल रहा है। यहां खेतों और सिंचाई करने वाले पाइपों तक में पानी जम गया। जोबनेर में इस सीजन में ये छठी बार है, जब पारा माइनस में दर्ज हुआ है। वहीं, चूरु में लगातार दूसरे दिन पारा माइनस 2.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक कड़ाके की सर्दी का ये दौर अगले 2 दिन और रहेगा। 19 जनवरी से मौसम में बदलाव आएगा और तापमान बढ़ने लगेगा। इससे शीतलहर और कड़ाके की सर्दी से राहत मिलेगी। वहीं 23-24 जनवरी को एक बड़ा सिस्टम बनने की संभावना है जिससे राजस्थान के कई हिस्सों में मावठ हो सकती है।
आज ऐसा रहा मौसम का हाल
सीकर, चूरू और माउंट आबू के अलावा आज अलवर, भीलवाड़ा में भी तापमान जमाव बिंदु पर दर्ज हुआ। यहां न्यूनतम तापमान 0 पर पहुंच गया, जिससे यहां भी मैदानों और खेतों में बर्फ जम गई। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार सुबह माउंट आबू का न्यूनतम तापमान माइनस 5 डिग्री, चूरू का माइनस 2.5 डिग्री, सीकर का माइनस 2.0 डिग्री, फतेहपुर का माइनस 3.7 डिग्री, जोबनेर का माइनस 4.2 डिग्री, उदयपुर के गोगुंदा का माइनस 1 डिग्री व अलवर और भीलवाड़ा का तापमान जीरो डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, अजमेर का तापमान 6 डिग्री गिरकर 3.6, बाड़मेर का 4 डिग्री गिरकर 6.1, बीकानेर का 5 डिग्री गिरकर 2.4, बूंदी का 4 डिग्री गिरकर 4.2, चित्तौडगढ़ का 5 डिग्री गिरकर 1.5, जयपुर और अजमेर का 3 डिग्री गिरकर 4.7, जैसलमेर का 6 डिग्री गिरकर 3.6, जोधपुर का 4 डिग्री गिरकर 5.1, कोटा का 7 डिग्री गिरकर 4.3, कुंभलगढ़ का 5 डिग्री गिरकर 2.0, पीलानी का 3 डिग्री गिरकर 1.9, श्रीगंगानगर का 3 डिग्री गिरकर 2.6 और उदयपुर का 5 डिग्री गिरकर 2 डिग्री दर्ज किया गया।