मौसम ने फिर मारी पलटी, आज 15 जिलों में बारिश व ओले गिरने की चेतावनी, 3 दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड
जयपुर। राजस्थान में शीतलहर और ठंड का दौर लगातार जारी है। प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच आज से फिर एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके चलते मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज और कल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, शीतलहर के चलते शनिवार को माउंट आबू सहित चार शहरों में पारा माइनस में दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे में हिल स्टेशन माउंट आबू राजस्थान में सबसे ठंडा रहा। माउंट आबू का पारा शनिवार को माइनस 4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं जोबनेर, फतेहपुर और चूरू का पारा माइनस में रिकॉर्ड किया गया। इधर, राजधानी जयपुर का तापमान फिर 7 डिग्री के करीब पहुंचा गया है।
जमी बर्फ, सर्दी ने फिर ठिठुराया
माउंट आबू में लगातार दूसरे दिन भी पारा माइनस 4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, शेखावाटी के फतेहपुर में आज पारा जमाव बिंदु से नीचे माइनस 1.5 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि शुक्रवार को यहां पारा माइनस 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। दोनों ही जगह आज भी सुबह बर्फ की चादर बिछी नजर आई।
वहीं, सुबह से ही कोहरा छाया रहा। इसके चलते यहां वाहन चालक धीमी गति से वाहन चलाते नजर आए। बीते कुछ दिनों में यहां मौसम सामान्य हुआ था, मगर वापस जमाव बिंदु के नीचे जाने से यहां लोगों को तीखी सर्दी का अहसास होने लगा है। यहां दिनभर बेवजह लोग घरों से नहीं निकले, वहीं जरूरी काम से निकले लोग सर्दी के कपड़ों में लदकर निकले।
मौसम विभाग की चेतावनी-30 जनवरी तक पड़ेगी ठंड
मौसम विभाग की मानें तो 30 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। पश्चिमी राजस्थान में 28-29 जनवरी को कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक आज राजधानी जयपुर के अलावा झुंझुनूं, सीकर, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, अजमेर, अलवर, टोंक, दौसा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भीलवाड़ा और झालावाड़ जिले में अच्छी बारिश होने के साथ कहीं-कहीं ओले गिरने की चेतावनी है।
इसके अलावा रविवार के लिए जोधपुर, उदयपुर, सिरोही, जालौर, राजसमंद, पाली, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बारां और कोटा में सामान्य बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 30 जनवरी को राजस्था के उत्तरी एवं उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की संभावना है।