होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

T20 वर्ल्ड कप 2024 में कटेगा विराट कोहली का पत्ता? नंबर 3 पर इस बल्लेबाज को मिलेगा मौका!

12:40 PM Dec 08, 2023 IST | Mukesh Kumar

T20 World Cup 2024 : विराट कोहली ने भारत की मेजबानी में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था, इस टूर्नामेंट में कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों को रिकॉर्ड भी तोड़ा था, उनकी इस पारी को देखकर कई दिग्गजों का कहना था कि कोहली के अलावा ऐसा कारनामा कोई भी नहीं कर सकता। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का पत्ता कट सकता है और टीम इंडिया में नंबर तीन पर ईशान किशन को मौका मिल सकता है।

यह खबर भी पढ़ें:क्या विराट कोहली तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड? ब्रायन लारा ने की बड़ी भविष्यवाणी

कोहली की जगह ईशान को मिल सकता है मौका!
टीम इंडिया का विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें विराट कोहली की जगह टी20 वर्ल्ड कप में नंबर 3 पर मौका मिल सकता है। एक क्रिकेट वेबसाइट में मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और सिलेक्टर 20 टूर्नामेंट में नंबर 3 के लिए ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो शुरुआत में ही विपक्षी टीम पर हावी हो सके। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई विराट कोहली का ड्रॉप किया जाता है या नहीं। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का चयन आईपीएल 2024 में प्रदर्शन पर निर्भर करते है।

ईशान किशन करियर
अगर ईशान किशन के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इन मैचों की 32 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 124.37 की औसत से 796 रन बना लिए हैं। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 फॉर्मेट के 115 मैचों की 107 पारियों में 4008 रन बना लिए हैं।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई चाह रही है कि 2024 में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तानी करें। हालांकि अभी तक इन सभी चीजों को लेकर किसी भी प्रकार कोई भी आधिकारिक अपटेड सामने नहीं आई है।

Next Article