होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

क्या वनडे विश्व कप से बाहर होंगे Rishabh Pant? फिर होगी लिगामेंट की सर्जरी

12:22 PM Jan 16, 2023 IST | Mukesh Kumar

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले महीने एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बता दें कि पंत अपनी कार से दिल्ली से रूड़की जा रहे थे तभी उनके साथ यह बड़ा हादसा हुआ। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। फिर उन्हें सर्जरी के लिए मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया था। ऋषभ पंत का कुछ दिनों पहले सर्जरी हुई थी।

Rishabh Pant की फिर होगी सर्जरी
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। उनके लिगामेंट रीकंस्ट्रक्शन सर्जरी हो चुकी है, लेकिन अगले माह में पंत की एक और सर्जरी होने की उम्मीद है। ऐसे में माना जा रहा है ऋषभ पंत के वनडे विश्व कप में भी बाहर रहने की आशंका है। BCCI के वरिष्ठ अधिकारी ने अपने एक बयान में कहा है कि पंत का विश्व कप के लिए फिट होना बहुत कठिन है। इसके अलावा आईपीएल और एशिया कप से भी बाहर रहने की संभावना है।

जानिए पंत क्रिकेट से कब तक रहेंगे दूर
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोट की गंभीरता अभी तक स्पष्ट नहीं है। मेडिकल जांच के अनुसार, लिगामेंट की सर्जरी को उबरने में आमतौर पर 6 महीने का वक्त लगता हैं, क्योंकि ऋषभ पंत एक विकेटकीपर हैं, ऐसे में उनको क्रिकेट में वापसी के लिए अपने घुटनों को और मजबूत करने की जरूरत है। एक बार पंत की सभी रिपोर्ट सामने आ जाएंगी तो पता चल पाएगा कि ठीक होने में कितना समय लगेगा।

Next Article