For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

T20 World Cup 2024 : क्या हार्दिक पंड्या और केएल राहुल का कटेगा पत्ता? IPL आकड़ों के मुताबिक होगा चयन

12:39 PM Apr 22, 2024 IST | Mukesh Kumar
t20 world cup 2024   क्या हार्दिक पंड्या और केएल राहुल का कटेगा पत्ता  ipl आकड़ों के मुताबिक होगा चयन

T20 World Cup 2024 : आईसीसी पुरूष टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 1 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है। आईसीसी की डेडलाइन के मुताबिक 1 मई तक इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी देशों को अपनी टीम की घोषणा करना अनिर्वाय है। भारतीय टीम का भी जल्दी अनाउंसमेंट होने वाला है। अजीत अगरकर की अगुवाई में भारतीय चयनकर्ताओं की मीटिंग में इस महीने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल या अगले महीने के पहले दिन हो सकती है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- IPL 2024 : MI ने फिर दौहराया इतिहास, 4 बार किया वो कारनामा, जो आजतक कोई भी टीम नहीं कर पाई

इस मीटिंग में आईपीएल 2024 में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी तवज्जो दिए जाने की संभावना है। भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस बात पर जोर देकर कहा है कि आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर ही वर्ल्ड कप की टीम चुनी जायेगी। राहुल द्रविड का मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारियों का मौका नहीं मिल पाया है। ऐसे में आईपीएल का प्रदर्शन काफी अहम होगा।

हार्दिक-राहुल का कट सकता है टी20 वर्ल्ड कप से पत्ता?
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल भी चयन प्रतिक्रिया की दौड़ में है। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों ने मौजूदा आईपीएल सीजन में जिस प्रकार का प्रदर्शन किया है वो इतना दमदार भी नहीं है। हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने आईपीएल 2024 में काफी स्लो बैटिंग की है, इसी वजह से दोनों का वर्ल्ड कप टीम से पत्ता कट भी सकता है।

बता दें कि हार्दिक पंड्या मौजूदा आईपीएल सीजन में अबतक 7 पारियों में 146.87 की स्ट्राइक-रेट से 141 रन ही बना सके हैं। हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन निराशजनक रहा है। बता दें कि हार्दिक ने मौजूदा आईपीएल में 11 की खराब इकोनॉमी रेट से 4 विकेट लिए हैं। जबकि केएल राहुल ने 7 मैचों में 143 की स्ट्राइक रेट से 286 रन बनाए हैं।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा, अभिषेक पोरेल, शशांक सिंह जैसे खिलाड़ी धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं। आकड़ों को देखें तो अभिषेक शर्मा ने तो 215.96 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए है। शुरुआती 7 मैचों में शशांक की भी स्ट्राइक-रेट लगभग 180 रही थी। वहीं अभिषेक पोरेल ने 162.63 की स्ट्राइक रेट से स्कोर किए हैं। 38 वर्षीय दिनेश कार्तिक ने भी तूफानी बैटिंग करके दावदारी पेश की है। दिनेश कार्तिक की स्ट्राइक रेट लगभग 196 रहीं है। बता दें कि भारतीय टीम ने 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीता है।

टी20 वर्ल्ड कप का ग्रुप:-

(A)- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका
(B)- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, ओमान, स्कॉटलैंड, नामीबिया
(C)- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, युगांडा, अफगानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी
(D)- दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स

ग्रुप स्टेज के मुकाबले और जगह

1 जून - यूएसए बनाम कनाडा - डलास
2 जून - वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी - गुयाना
2 जून - नामीबिया बनाम ओमान - बारबाडोस
3 जून - श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका - न्यूयॉर्क
3 जून - अफगानिस्तान बनाम युगांडा - गुयाना
4 जून - इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड - बारबाडोस
4 जून - नीदरलैंड बनाम नेपाल - डलास
5 जून - भारत बनाम आयरलैंड - न्यूयॉर्क
5 जून - पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा - गुयाना
5 जून - ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान - बारबाडोस
6 जून - यूएसए बनाम पाकिस्तान - डलास
6 जून - नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड - बारबाडोस
7 जून - कनाडा बनाम आयरलैंड - न्यूयॉर्क
7 जून - न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान - गुयाना
7 जून - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश - डलास
8 जून - नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका - न्यूयॉर्क
8 जून - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड - बारबाडोस
8 जून - वेस्टइंडीज बनाम युगांडा - गुयाना
9 जून - भारत बनाम पाकिस्तान - न्यूयॉर्क
9 जून - ओमान बनाम स्कॉटलैंड - एंटीगुआ
10 जून - दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश - न्यूयॉर्क
11 जून - पाकिस्तान बनाम कनाडा - न्यूयॉर्क
11 जून - श्रीलंका बनाम नेपाल - फ्लोरिडा
11 जून - ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया - एंटीगुआ
12 जून - यूएसए बनाम भारत - न्यूयॉर्क
12 जून - वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड - त्रिनिदाद
13 जून - इंग्लैंड बनाम ओमान - एंटीगुआ
13 जून - बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड - सेंट विंसेंट
13 जून - अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी - त्रिनिदाद
14 जून - यूएसए बनाम आयरलैंड - फ्लोरिडा
14 जून - दक्षिण अफ्रीका बनाम नेपाल - सेंट विंसेंट
14 जून - न्यूजीलैंड बनाम युगांडा - त्रिनिदाद
15 जून - भारत बनाम कनाडा - फ्लोरिडा
15 जून - नामीबिया बनाम इंग्लैंड - एंटीगुआ
15 जून - ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड - सेंट। लुसिया
16 जून - पाकिस्तान बनाम आयरलैंड - फ्लोरिडा
16 जून - बांग्लादेश बनाम नेपाल - सेंट विंसेंट
16 जून - श्रीलंका बनाम नीदरलैंड - सेंट लुसिया
17 जून - न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी - त्रिनिदाद
17 जून - वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान - सेंट लुसिया

सुपर 8 शेड्यूल:

19 जून - ए2 बनाम डी1, एंटीगुआ
19 जून - बी1 बनाम सी2 - सेंट लुसिया
20 जून - सी1 बनाम ए1 - बारबाडोस
20 जून - बी2 बनाम डी2 - एंटीगुआ
21 जून - बी1 बनाम डी1 - सेंट लुसिया
21 जून - ए2 बनाम सी2 - बारबाडोस
22 जून - ए1 बनाम डी2 - एंटीगुआ
22 जून - सी1 बनाम बी2 - सेंट विंसेंट
23 जून - ए2 बनाम बी1 - बारबाडोस
23 जून - सी2 बनाम डी1 - एंटीगुआ
24 जून - बी2 बनाम ए1 - सेंट। लुसिया
24 जून - सी1 बनाम डी2 - सेंट विंसेंट

नॉकआउट:

26 जून - सेमीफ़ाइनल 1 - गुयाना
27 जून - सेमीफ़ाइनल 2 - त्रिनिदाद
29 जून - फाइनल - बारबाडोस

.