Virat Kohli कब लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट? करियर को लेकर ये भविष्यवाणी हुई सच
Virat Kohli : विराट कोहली के क्रिकेट करियर और उनके निजी जीवन के बारे में एक ज्योतिषी ने 2016 में जो कुछ भी भविष्यणाणियां की थी, वो सभी बातें अभी तक सही साबित हुई है। Micro Blogging सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर होरोस्कोप ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार विराट कोहली 2016, 2017 और 2018 में अपने करियर की ऊंचाई को छूना है और सबकुछ ऐसा ही हुआ। उस वक्त विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान बने और 2017 और 2018 में उन्होंने मैचों में सबसे ज्यादा रन भी बनाए है।
यह खबर भी पढ़ें:–इस बंगाली मॉडल ने ट्रेविस हेड के नाम का भरा सिंदूर, ऐसे रचाई वर्ल्ड कप चैम्पियन से शादी
विराट कोहली की शादी को लेकर भविष्यवाणी
होरोस्कोप की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली की शादी की भविष्यवाणी 2017 के आखिरी या 2018 के शुरुआत में की गई थी। वहीं फरवरी 2018 और सितंबर 2020 के बीच में विराट कोहली के बच्चे के जन्म की भविष्यवाणी की गई थी, हालांकि यह अनुमान बिल्कुल गलत साबित हुआ और उनके पहले बच्चे का जन्म जनवरी 2021 में हुआ।
रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली के करियर में सितंबर 2020 से सितंबर 2021 तक का बुरा रहेगा और वाकई में विराट कोहली 2019 से सितंबर 2022 के बीच में एक भी शतक नहीं लगा पाए और कई बार लगातार एक तरीके से आउट होते रहे। भविष्यवाणी के अनुसार विराट कोहली 2021 में बाउंस बैक करने वाले थे और 2025 तक उनका बेहतरीन फॉर्म रहने का अनुमान है। इसके बाद विराट कोहली ने 2022 सितंबर में टी20 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन साल बाद शतक जड़ा और उसके बाद उनके बल्ले से खूब रन बरस रहे है। इसके साथ उन्होंने 2023 में भी सबसे ज्यादा 765 रन बनाकर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया, जो पहले सचिन तेंदुलकर के नाम था।
क्रिकेट से कब संन्यास लेंगे विराट कोहली
विराट कोहली के दूसरे बच्चे का जन्म 2021 से 2024 के बीच में होने का अनुमान था। अब देखना यह है कि यह भविष्यवाणी सही साबित होती है या नहीं। हालांकि इस भविष्यवाणी के मुताबिक अगस्त 2025 से फरवरी 2027 के बीच में कोहली के करियर का बुरा दौरा आयेगा और शायद उसके बाद वो संन्यास ले लेंगे।