होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Apple iPhone 16 और 16 pro की भारत में कब से शुरू होगी सेल, कितना मिलेगा डिस्काउंट

10:43 PM Sep 11, 2024 IST | Digital Desk

Apple iPhone 16 Series लॉन्च हो चुकी है। Apple iphone की इस सीरीज में चार मॉडल iPhone 16 iPhone 16 Plus iPhone 16 Pro iPhone 16 Pro Max लाए गए हैं। आईफोन 16 Series को इस बार 79900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। नए आईफोन पर कंपनी डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। भारत में Apple iPhone 16 Series की कीमत कितनी रखी गई है और भारतीय ग्राहक कब से नए आईफोन खरीद सकेंगे आगे पढ़िए -

Apple iPhone 16 Series की भारत में कीमत

Apple iphone 16 की शुरुआती कीमत भारत में 79,900 रुपये है, जिमसे 128GB स्टोरेज मिलेगी और 256GB स्टोरेज की कीमत 89,900 रुपये है वही 512GB स्टोरेज की कीमत 1,09,900 रुपये हैं iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत भारत में 1,19,900 रुपये है, जिममें 128GB स्टोरेज मिलेगी. iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुरपये है. इस कीमत में 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा.

iPhone 16 की कीमत-
आईफोन 16 128GB –79,900 रुपये
आईफोन 16 256GB –89,900 रुपये
आईफोन 16 512GB –1,09,900 रुपये

iPhone 16 Plus कीमत

आईफोन16 Plus 128GB –89,900 रुपये
आईफोन 16 Plus 256GB –99,900 रुपये
आईफोन 16 Plus 512GB –1,19,900 रुपये

iPhone 16 Pro की कीमत
आईफोन 16 Pro 128GB –1,19,900 रुपये
आईफोन 16 Pro 256GB –  1,29,900 रुपये
आईफोन 16 Pro 512GB –1,49,900 रुपये
आईफोन 16 Pro 1TB –1,69,900 रुपये.

iPhone 16 Pro Max की कीमत

आईफोन 16 Pro Max 256GB –1,44,900 रुपये
आईफोन 16 Pro Max 512GB –1,64,900 रुपये
आईफोन 16 Pro Max 1TB –1,84,900 रुपये.

भारत में कब से शुरू होगी सेल

Apple iPhone 16 Series की प्रीऑर्डर 13 सितंबर को शाम 5:30 बजे से शुरू हो रही है। वहीं, नए आईफोन भारत में खरीदारी के लिए 20 सितंबर से स्टोर पर उपलब्ध होंगे। प्री बुकिंग के लिए आप Apple इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा आप एप्पल स्टोर, यूनिकॉर्न स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे प्रमुख ई-कॉर्मस वेबसाइट्स पर भी विजिट कर सकते हैं। कंपनी 20 सितंबर 2024से iPhone 16 सीरीज की सेल स्टार्ट करेगी। iPhone 16 सीरीज अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा. वहीं 16 प्रो सीरीज़ को इस साल डेजर्ट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और ब्लैक टाइटेनियम कलर में उपलब्ध होंगे।

Apple iphone पर कितना मिलेगा डिस्काउंट

डिस्काउंट की बात करें तो नए आईफोन पर American Express, Axis Bank, और ICICI Bank card के साथ 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा, 3 या 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई पर भी नए आईफोन खरीद सकते हैं। 

Next Article