होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

जयपुर में IPL का सीजन 2024 कब शुरू होगा? स्टेडियम में ये रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

देशभर में आईपीएल 2024 का लंबा इंतजार खत्म होने वाला है। टाटा आईपीएल 2024 शेड्यूल की घोषणा वर्चुअली की गई। सबसे पहले कुल 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया गया है। जिसमें 3 आईपीएल मैचों का आयोजन राजस्थान के एसएमएस स्टेडियम में किया जाएगा।
04:07 PM Mar 15, 2024 IST | Kunal Bhatnagar

IPL IN JAIPUR: देशभर में आईपीएल 2024 का लंबा इंतजार खत्म होने वाला है। टाटा आईपीएल 2024 शेड्यूल की घोषणा वर्चुअली की गई। सबसे पहले कुल 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया गया है। जिसमें 3 आईपीएल मैचों का आयोजन राजस्थान के एसएमएस स्टेडियम में किया जाएगा। प्रदेश के लोग अपनी राजस्थान टीम को चीयर करने के लिए इन तीन दिनों तक टिकट बुक करा सकेंगे।

स्टेडियम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

सवाई मान सिंह स्टेडियम में 24 मार्च को होने वाले आईपीएल मैच से पहले कमिश्नरेट पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों ने स्टेडियम का दौरा किया और मैच का आयोजन करने वाली एजेंसी के अधिकारियों से चर्चा की, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मैच के दौरान स्टेडियम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

जयपुर में सीजन 2024 कब शुरू होगा?

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2024 का आयोजन 22 मार्च से 29 मई 2024 तक किया जाएगा। पहले की तरह इस बार भी आईपीएल मैच जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खेले जाएंगे।

आईपीएल टूर्नामेंट का जयपुर में मुकाबला

Next Article