For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

अब एक ही WhatsApp अकाउंट को दो स्मार्टफोन पर चला सकेंगे, खुद को भी कर सकेंगे मैसेज, यहां देखें स्टेप्स

07:07 PM Dec 05, 2022 IST | Sunil Sharma
अब एक ही whatsapp अकाउंट को दो स्मार्टफोन पर चला सकेंगे  खुद को भी कर सकेंगे मैसेज  यहां देखें स्टेप्स

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर की घोषणा की है। अब स्मार्टफोन यूजर्स अपने एक ही WhatsApp अकाउंट को एक साथ दो स्मार्टफोन पर चला सकेंगे। हालांकि अभी इस फीचर को सभी के लिए जारी नहीं किया गया है। फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग मोड में है और इसे बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है। इस संबंध में बहुत से बीटा यूजर्स को वॉट्सऐप को टैबलेट वर्जन से जोड़ने के लिए अलर्ट भी भेजा गया है।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीटा टेस्टर्स को को अपने स्मार्टफोन पर एक बैनर मैसेज दिख रहा है। इस मैसेज में कहा गया है, ‘क्या आपके पास एंड्रॉयड टैबलेट है? टैबलेट के लिए WhatsApp बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है।’ इस बैनर पर क्लिक करने से स्क्रीन के नीचे एक पॉप-अप खुलता है तो वॉट्सऐप अकाउंट को टैबलेट वर्जन से जोड़ने के लिए जरूरी जानकारी उपलब्ध कराता है।

यदि आप भी इसे टेस्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

सबसे पहले अपने टैबलेट पर Google Play Store ओपन करें और WhatsApp सर्च करें।
इसे इंस्टॉल करें। यदि पहले से इंस्टॉल हैं तो उसे अपडेट करें।

इसके बाद WhatsApp ऐप ओपन करें और अपने पुराने WhatsApp अकाउंट से जोड़ने के लिए स्क्रीन पर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

अब खुद को भी कर सकेंगे WhatsApp मैसेज

हाल ही में कंपनी ने अपने सभी यूजर्स के लिए एक नया फीचर अपडेट किया था। इस फीचर की सहायता से यूजर अब खुद को ही मैसेज कर सकेंगे। य़ह सुविधा उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो किसी मैसेज को बिना किसी दूसरे के साथ शेयर किए अपने अकाउंट पर सेव करना चाहते हैं। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करनी होंगी।

अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ऐप ओपन करें।

यहां नए चैट बटन पर टैप करें। यहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर के साथ ‘Message Yourself’ का कॉन्टेक्ट कार्ड दिखाई देगी।
इस कॉन्टेक्ट पर क्लिक करें और इस तरह आप खुद को भी मैसेज कर पाएंगे।

.