होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

WhatsApp Messages Hide: अनचाहे वॉट्सऐप मैसेज से मिनटों में मिलेगा छुटकारा, ये है आसान सी टिप्स

आप अपनी सुविधानुसार WhatsApp Messages Hide कर सकते हैं और फालतू के नोटिफिकेशन से मुक्ति पा सकते हैं।
05:01 PM Aug 24, 2022 IST | Sunil Sharma

WhatsApp Messages Hide Tips: आज दुनिया के लगभग हर स्मार्टफोन यूजर के पास WhatsApp इंस्टॉल मिल जाएगा। इस ऐप पर अब पर्सनल मैसेजेज से लेकर ऑफिशियल डिस्कशन्स तक हो रहे हैं। ऐसे में कई बार यूजर को अनचाहे ग्रुप्स या दोस्तों/परिजनों को भी ज्वॉइन करना पड़ता है जिन्हें वो म्यूट करना चाहते हैं लेकिन जानकारी नहीं होने के कारण ऐसा नहीं कर पाते।

अब WhatsApp के नए फीचर के तहत आप आसानी से ऐसा कर सकेंगे। अब स्मार्टफोन में अनचाहे वॉट्सऐप मैसेजेज को म्यूट या हाईड करना बहुत ही आसान हो गया है। इस पोस्ट में दी गई टिप्स को आजमा कर आप भी ऐसा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: WhatsApp का नया धांसू फीचर, ग्रुप एडमिन कर सकेंगे मनमर्जी, यूजर्स के मैसेज पर मिलेगा पूरा कन्ट्रोल

करें करें वॉट्सऐप चैट म्यूट (WhatsApp Messages Hide)

WhatsApp Messages म्यूट करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप ओपन करें।
अब जिस भी Chat को म्यूट या हाईड करना चाहते हैं, उसे Chat पर लॉन्ग प्रेस करें।
इस तरह करने से आपको Mute Notification का मैसेज दिखाई देगा, इस बटन पर क्लिक करें।
यहां आपको तीन ऑप्शन 8 Hours, 1 Week और Always दिखाई देंगे। इन्हें क्लिक करने पर आपकी चैट क्रमशः 8 घंटे, 1 सप्ताह और हमेशा के लिए म्यूट हो जाएगी।
इस तरह आप अपनी सुविधानुसार WhatsApp Messages Hide कर सकते हैं और फालतू के नोटिफिकेशन से मुक्ति पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: JioPhone 5G अपने दमदार फीचर्स और कम कीमत से बजा देगा Samsung और चाइनीज कंपनियों की बैंड

कई नए फीचर्स भी लॉन्च किए WhatsApp ने

इन दिनों वॉट्सऐप लगातार नए फीचर्स पर काम कर रहा है। ये फीचर्स चैट एक्सपीरिएंस को कम्फर्टेबल और मजेदार तो बना ही रहे हैं, साथ में यूजर को पहले से ज्यादा कंट्रोल भी दे रहे हैं। उदाहरण के लिए अब ग्रुप एडमिन किसी भी यूजर के मैसेज को डिलीट कर सकता है। ऑटोमैटिक डिलीट होने वाले मैसेज भेज सकता है। इनके अलावा भी कई नए फीचर्स इस ऐप में जोड़े जा रहे हैं।

Next Article