बालोतरा को जिला बनाने की मांग उठाने वाले विधायक अब क्या करेंगे? नंगे पैर रहने की खाई थी कसम
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीती 10 फरवरी को अपना दसवां बजट (Rajasthan Budget 2023) पेश किया था, इस बजट में पहले कुछ और नए जिलों की घोषणाएं होने की संभावनाएं जताई जा रही थीं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ लेकिन मुख्यमंत्री ने अपने बजट में हर जिले को कुछ न कुछ देने की कोशिश की है। लेकिन यहां बात हम बालोतरा के पचपदरा विधायक की करते हैं जिन्होंने बालोतरा को जिला घोषित करने की मांग उठाई थी और मांग पूरी होने तक नंगे पैर रहने की कसम खाई थी, ये विधायक मदन प्रजापत।
बालोतरा को जिला बनाने के लिए जारी रहेगा संघर्ष
लेकिन अब हर जगह यह चर्चा है कि मदन प्रजापत का अब क्य़ा होगा। क्या वे चप्पल पहनेंगे या फिर नंगे पैर ही अपना संघर्ष जारी रखेंगे। तो आपको बता दें कि मदन प्रजापत ने बालोतरा को जिला घोषित करने का संघर्ष जारी रखने की बात कही है, यानी वे चप्पल नहीं पहनेंगे, वे आगे भी नंगे पैर ही रहेंगे। मदन प्रजापत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वे नंगे पैर ही दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि बालोतरा का जिला बनाने का संघर्ष अनवरत जारी रहेगा।
हालांकि मदन प्रजापत ने सीएम अशोक गहलोत के बजट को सराहा है। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र पचपदरा के लिए कई घोषणाएं होने पर सीएम को धन्यवाद भी दिया है।
बजट (Rajasthan Budget 2023) में पचपदरा के लिए ये की गई हैं घोषणाएं
1. कल्याणपुर और बालोतरा मुख्यालय पर सावित्री बाई फुले वाचनालय खुलेगा।
2. ITI बालोतरा को सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी में विकसित किया जाएगा।
3. बालोतरा और कल्याणपुर मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का कला, वाणिज्य, विज्ञान और कृषि संकाय सहित संचालन किया जाएगा।
4. कल्याणपुर में अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बनेगा।
5. बालोतरा में नवीन यूनानी पद्धति चिकित्सालय स्वीकृत।
6. बालोतरा में नवीन होम्योपैथीक पद्धति चिकित्सालय स्वीकृत।
7. बालोतरा में औद्योगिक ढांचे के सुदृढ़ीकरण के लिए बजट का प्रावधान।
8. बालोतरा- रामसीन मूंगड़ा- मूल की ढाणी- उमरलाई- मोरड़ा- पिण्डारण ढाणी सांखला रणिया देशीपुरा- सवाला – खिंचन देशीपुरा धवा तक 65 किमी दोहरी सड़क स्वीकृत।
9. ग्रामीण क्षेत्रों में 10 करोड़ की लागत से नॉन पेचेबल और मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण होगा।
10. बालोतरा शहरी क्षेत्र में 35 किमी सड़कों का निर्माण होगा।
11. मंडापुरा (पचपदरा) और छतरियों का मोर्चा (बालोतरा में 33/11 केवी जीएसएस स्वीकृत।
12. बालोतरा में अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश और न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय स्वीकृत।
13. कल्याणपुर मुख्यालय पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय स्वीकृत।
14. पचपदरा में इंडेलपेड कन्टेनर डिपो की स्थापना होगी।
हरीश चौधरी ने उठाई थी मांग
बता दें कि बालोतरा को जिला और बाड़मेर को संभाग बनाने की मांग कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने भी की थी। हरीश चौधरी ने सीएम से इन दोनों मांगों तो बजट (Rajasthan Budget 2023) में शामिल करने की मांग उठाई थी, हालांकि उनकी यह मांग पूरी नहीं हो सकी है। अब देखना है कि हरीश चौधरी का इस मुद्दे पर क्या रुख रहता है।
इन क्षेत्रों को भी जिला बनाने की उठाई गई है मांग
उदयपुरवाटी, दूदू, कोटपुतली, ब्यावर, महुआ, बालोतरा, नीमकाथाना, कुचामनसिटी, फलौदी, नावां, डीडवाना, किशनगढ़, सुजानगढ़, बयाना को जिला बनाने की मांग उठाई गई है, ये मांगे इन क्षेत्रों के विधायकों ने उठाई है। अब इस बजट (Rajasthan Budget 2023) में इनकी मांगे पूरी न होने पर इन विधायकों की नाराजगी बढ़ सकती है।