Israel Iran War: इजराइल और ईरान युद्ध में क्या-क्या, क्यों आमने-सामने है दो देश
इजराइल और ईरान एक बार फिर आमने सामने है। आज रात इजराइल ने ईरान पर हमला किया है। इजराइल ने शुक्रवार सुबह ईरान की राजधानी तेहरान पर हमला किया और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया। हमलों के बाद इजराइल और ईरान युद्ध की कगार पर खड़े नजर आ रहे हैं। 1980 के दशक में इराक के साथ युद्ध के बाद ईरान पर यह सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। इजराइल ने अपनी सैन्य कार्रवाई को 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' नाम दिया है। इजराइल के हमलों के बाद ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई की है।
ईरान ने क्या किया?
इजराइल ने ईरान के मुख्य परमाणु संवर्धन केंद्र को भी निशाना बनाया और हमले के बाद वहां से काला धुआं उठता देखा गया। इस बीच, इजराइली सेना ने कहा है कि ईरान ने पिछले कुछ घंटों में इजराइल पर 100 से ज्यादा ड्रोन दागे हैं।
इजराइल ने क्यों किया हमला?
इजराइल द्वारा यह हमला ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर गहराते तनाव के बीच हुआ है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा है कि इजराइल को कड़ी सजा दी जाएगी। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने कहा कि इन हमलों में उसकी कोई भूमिका नहीं है और उसने अमेरिकी हितों या कर्मियों को निशाना बनाने वाली किसी भी कार्रवाई के खिलाफ चेतावनी दी है।
इजरायल के रक्षा मंत्री ने क्या कहा?
ईरान और इजरायल दोनों ने अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए हैं। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने कहा, "इजरायल और उसके नागरिक आबादी पर मिसाइल और ड्रोन हमले हो सकते हैं।" फिलहाल, यह पुष्टि हो गई है कि ईरान ने ड्रोन हमले करके इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है।