For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव…प्रदेश के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Updae : प्रदेश में मौसम को लेकर रोज नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मई माह के शुरुआती दो दिनों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं पहुंचा। दूसरी ओर मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों में प्रदेश के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
09:59 AM May 03, 2024 IST | BHUP SINGH
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव…प्रदेश के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Updae : जयपुर। प्रदेश में मौसम को लेकर रोज नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मई माह के शुरुआती दो दिनों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं पहुंचा। दूसरी ओर मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों में प्रदेश के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 3 मई को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा, जिसका असर उत्तर-पश्चिमी जिलों में देखने को मिल सकता है।

Advertisement

यहां हल्की धूलभरी हवा चलने के साथ आसमान में देर रात बादल छा सकते हैं। प्रदेश के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, सीकर, पिलानी, जयपुर, अजमेर में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। हनुमानगढ़ में सबसे कम गर्मी रही, यहां का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस रहा। गंगानगर में दिन का अधिकतम तापमान 32.8, चूरू में 33.8, सीकर में 33, अलवर में 34.5, जयपुर में 34.8, अजमेर में 34.9, बीकानेर में 34.3 और पिलानी में 34.4 डिग्री सेल्सियस
दर्ज हुआ।

यह खबर भी पढ़ें:-राजस्थान के 9 जिलों में बारिश और धूलभरी आंधी का अलर्ट, 26 अप्रैल को कई इलाकों में मतदाताओं को परेशान करेगा मौसम

आज इन जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी

मौसम केंद्र जयपुर ने 3 मई को प्रदेश के कई जिलों में आंधी चलने के साथ कहीं-कहीं बादल छाने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। ये अलर्ट झुंझुनूं, सीकर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर और नागौर जिलों के लिए जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं 50 किमी स्पीड से धूलभरी आंधी चल सकती है, जबकि कु छ जगह ओले गिरने और बिजली चमकने की भी आशंका जताई है।

इस माह पारे में बना रहेगा उतार चढ़ाव

मौसम केंद्र नई दिल्ली ने मई के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में बारिश सामान्य से थोड़ी ज्यादा होने की संभावना जताई है। वहीं दिन और रात का तापमान कु छ जगह सामान्य तो कु छ जगह सामान्य से थोड़ा ज्यादा रहने की संभावना व्यक्त की है। इस महीने राज्य के कई हिस्सों में हीट वेव चलने की भी संभावना जताई है।

यह खबर भी पढ़ें:-Weather Update: 26 अप्रैल को मतदान दिवस के दिन फिर बिगड़ेगा मौसम, कई जिलों में आंधी और बारिश की संभावना

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
अजमेर34.922.9
भीलवाड़ा37.216
अलवर34.519.8
जयपुर34.822.5
पिलानी34.415.7
सीकर3317
कोटा37.820.7
चित्तौड़गढ़38.222
उदयपुर37.418.4
धौलपुर36.320.4
बारां36.414.5
डूंगरपुर39.521.7
सिरोही37.918.6
करौली36.116.8
बाड़मेर40.423.8
पाली35.817.6
जैसलमेर35.621.6
जोधपुर36.622
बीकानेर34.319.6
चूरू33.816.9
श्रीगंगानगर32.818.2
हनुमानगढ़31.415.3
जालोर3921.6

.