For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

पेपर लीक और नकल माफियाओं की नहीं खैर! संसद में पेश हो रहा बिल, एक करोड़ रुपये तक जुर्माना

भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक या धोखाधड़ी या किसी अन्य अनियमितता के मामले सामने आए हैं। इनके कारण कई बार पूरी परीक्षा रद्द करनी पड़ती है, जिससे सभी छात्रों को परेशानी होती है।
12:10 PM Feb 05, 2024 IST | Kunal Bhatnagar
पेपर लीक और नकल माफियाओं की नहीं खैर  संसद में पेश हो रहा बिल  एक करोड़ रुपये तक जुर्माना

Public Examination Bill 2024: भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक या धोखाधड़ी या किसी अन्य अनियमितता के मामले सामने आए हैं। इनके कारण कई बार पूरी परीक्षा रद्द करनी पड़ती है, जिससे सभी छात्रों को परेशानी होती है। इन हालातों से निपटने के लिए केंद्र सरकार अब नया कानून लाने की तैयारी कर रही है। इसी दिशा में कदम उठाते हुए आज यानी सोमवार 5 फरवरी को लोक परीक्षा विधेयक 2024 संसद में पेश किया जाएगा।

Advertisement

राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह करेंगे पेश

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह इस विधेयक को सबसे पहले निचले सदन लोकसभा में पेश करेंगे। लोकसभा में पास होने के बाद इसे ऊपरी सदन राज्यसभा में पेश किया जाएगा। दोनों सदनों में पास होने के बाद इसे राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा और अनुमति मिलने के बाद यह कानून लागू हो जाएगा।

इसी सत्र में हो सकता है पारित

माना जा रहा है कि जल्द ही होने वाले लोकसभा चुनाव और जून तक होने वाली विभिन्न भर्ती और प्रवेश परीक्षाओं को देखते हुए यह सार्वजनिक परीक्षा विधेयक संसद के इसी सत्र में पारित हो सकता है।

इन परीक्षाओं पर लागू होगा कानून

इस विधेयक के कानून बनने के बाद इसके दायरे में यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग), एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग), रेलवे (रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी), बैंकिंग (आईबीपीएस, एसबीआई आदि) भर्ती परीक्षाओं के साथ-साथ मेडिकल (एनईईटी) भी शामिल होंगे। यूजी/पीजी), इंजीनियरिंग (जेईई मेन/एडवांस्ड आदि), सीयूईटी (यूनिवर्सिटी यूजी/पीजी एंट्रेंस टेस्ट) आदि प्रवेश परीक्षाएं भी आएंगी।

.