For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

टॉमी बना दूल्हा जैली बनी दुल्हन, घराती और बारातियों ने जमकर किया डांस

03:26 PM Jan 16, 2023 IST | Sanjay Raiswal
टॉमी बना दूल्हा जैली बनी दुल्हन  घराती और बारातियों ने जमकर किया डांस

नई दिल्ली। आपने अब तक धूमधाम और गाजे-बाजे के साथ केवल इंसानों की शादी ही होते देखी होगी। वहीं इन दिनों इंसानों के साथ-साथ जानवरों की भी धूमधाम से शादी का चलन देखने को मिल रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग हैरान रह गए है।

Advertisement

दरअसल, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के सुखरावली गांव में दो डॉग्स की शादी की इन दिनों इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। इस अनोखी शादी में टॉमी दूल्हा और जैली दुल्हन है। दोनों डॉग्स सात फेरे लेकर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं।

डॉग्स की शादी में घराती और बारातियों ने ढोल-नगाड़ों पर जमकर डांस किया और देशी घी की दावत खाई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, टॉमी सुखरावली गांव के पूर्व प्रधान दिनेश चौधरी का पालतू डॉगी जिसकी अब शादी हो गई है। वहीं टॉमी का रिश्ता अतरौली में टीकरी रायपुर निवासी डॉ. रामप्रकाश सिंह की मादा डॉगी जैली से तय हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टॉमी और जैली की शादी मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को तय हुई थी। इस दौरान शादी स्थल पर पहुंचने के बाद ढोल की थाप पर टॉमी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

जैली की ओर से आए लोगों ने टॉमी को तिलक किया। उसके बाद टॉमी और जैली के शादी की तैयारियां शुरू हो गईं। ढोल-नगाड़ों के बीच टॉमी की बारात चढ़ी। इस बीच दूल्हा बना टॉमी आगे-आगे चल रहा था। वहीं उसके पीछे बारात में महिला, पुरुष और बच्चों ने जमकर डांस किया।

शादी में टॉमी और जैली के गले में फूल माला पहनाकर दोनों पक्षों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। फिर पंडित को बुलाकर मंत्रोच्चारण के साथ टॉमी-जेली ने सात फेरे लिए। शादी में महमानों को देसी घी से बने व्यंजन परोसे गए। वहीं दुल्हन बनी जैली की विदाई की रस्म अदा की गई। टॉमी के मालिक दिनेश ने बताया कि, इस शादी के लिए लगभग 40,000 से 45,000 रुपये खर्च किए गए।

.