गर्मी में राहत की उम्मीद, लेकिन अब चलेगी धूल भरी आंधी
हिमालय पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज राजस्थान में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान में हीट वेव्स से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान बीकानेर और जोधपुर संभाग में तेज हवाओं के साथ आंधी भी चल सकती है। इस दौरान कुछ शहरों में बूंदाबांदी भी हो सकती है।
राजधानी जयपुर में आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक रह सकता है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज यहां हीट वेव्स से राहत रहेगी और आसमान में मौसम साफ रहेगा। अगले पांच दिनों तक यहां मौसम में राहत बनी रहेगी।
जयपुर मौसम केंद्र ने जो पूर्वानुमान जारी किए हैं उनके अनुसार आज व कल सोमवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री या इससे नीचे ही बना रहने की उम्मीद है। मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान में तापमान में कुछ तेजी आ सकती है।
बीते 24 घंटों में प्रदेश के तापमान की स्थिति की बात करें तो 15 जिलों में अधिकतम पारा 40 डिग्री से अधिक रहा। इसमें सर्वाधिक अधिकतम तापमान कोटा में 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक था। अन्य शहरों में तापमान की स्थिति इस प्रकार रही। जैसलमेर में 41.2 डिग्री तापमान रहा। बीकानेर में 39.4, चित्तौड़गढ़ में 41.7, पिलानी में 41.9, जयपुर में 41.4, फलौदी में 42.4, चूरू में 42.2, गंगानगर में 41.8 व धौलपुर में 41.7 डिग्री दर्ज किया गया।