प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, जोधपुर में सीजन की पहली मावठ, जयपुर में छाए बादल, मकर संक्रांति बाद फिर बढ़ेगी ठंड
जयपुर। प्रदेश में जारी तापमान के उतार-चढ़ाव के बीच पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज मौसम का मिजाज बदल हुआ है। राजधानी जयपुर में आज सुबह से ही बादल छाए हुए है। वहीं, जोधपुर में सीजन की पहली मावठ हुई। बारिश होने के साथ ठंड बढ़ गई है। इधर, सीकर में शीतलहर के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गुरुवार को सीकर जिले का फतेहपुर कस्बा सबसे ठंडा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के उत्तर पश्चिम हिस्से में हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही 14 जनवरी से प्रदेश में सर्दी का दौर फिर से शुरू होगा और शीतलहर के साथ ही घना कोहरा छाने की संभावना है।
जोधपुर में बुधवार रात अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और रात 12.10 बजे हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ। कुछ ही देर बाद तेज बारिश का दौर शुरु हो गया और करीब 40 मिनट तक बारिश होती रही। बारिश के चलते जोधपुर में बिजली गुल हो गई। हालांकि, कुछ समय बाद ही बिजली बहाल कर दी गई। गुरुवार को जोधपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री दर्ज किया गया।
जोधपुर संभाग के इन क्षेत्रों में हुई बारिश
जानकारी के मुताबिक जोधपुर संभाग में जोधपुर शहर के साथ-साथ डांगियावास, पीपाड़, भोपालगढ़, कापरड़ा, बुचकला, सालवा खुर्द सहित आस-पास के गांवों में बारिश हुई। वहीं, लूणी क्षेत्र के डोली, सांगरिया, बोरानाड़ा सहित आस-पास के गांवों में भी बूंदाबांदी हुई। जिसके चलते सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। हालांकि, बारिश से सरसो, जीरा व रायड़ा की फसलों में काफी फायदा होगा।
राजधानी जयपुर में छाए बादल
राजधानी जयपुर में सुबह से ही बादल छाए हुए है। हालांकि, सर्दी का अहसास कम है। गुरुवार सुबह जयपुर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर में आज हल्की बारिश की संभावना है।
शेखावाटी में शीतलहर जारी
सीकर में शीतलहर व कोहरे के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गुरुवार को सीकर जिले का फतेहपुर कस्बा सबसे ठंडा रहा। हवा में नमी बढ़ने के कारण खेत खलिहान में बर्फ जम गई। चूरू और सीकर जहां पिछले दिनों सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया जा रहा था। वहां का न्यूनतम तापमान गुरुवार सुबह 4.5 डिग्री सेल्सियस और 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे है।
मकर संक्रांति बाद फिर बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक मकर संक्रांति तक तापमान में बढ़त जारी रहेगी। संक्रांति के बाद दोबारा शीतलहर शुरू होगी। आज जयपुर, झुंझुनूं, अलवर जिले और आसपास के क्षेत्रों मे कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है । वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते आज बीकानेर संभाग व उत्तरी भागों में आज और कल बादल छाए रहेंगे। हालांकि, इस दौरान व्यापक स्तर पर बारिश या मावठ होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं है। 14 जनवरी से एक बार पुनः उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री गिरावट होगी व एक नया शीतलहर का दौर बीकानेर सम्भाग से शुरू होगा। 15 जनवरी से शीतलहर की तीव्रता में बढ़ोतरी होने से बीकानेर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में शीतलहर दर्ज होने की प्रबल संभावना है।