प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, 3 जिलों में हुई मावठ, 4 जिलों में छाए बादल, 22-23 जनवरी को ओले गिरने का अलर्ट
जयपुर। उत्तर भारत में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश को लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि, शुक्रवार से प्रदेश के कई जिलों में मावट हुई और कई जगह बादल छाए हुए है। जानकारी के मुताबित श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर जिले के कई क्षेत्रों में बीती रात से सुबह तक रूक-रूककर 2 से 8एमएम तक बारिश हुई। वहीं, जोधपुर, चूरू और झुंझुनूं में सुबह से ही बादल छाए हुए है।
मौसम विभाग के मुताबिक हनुमानगढ़ के रावतसर में 8, नोहर में 5, हनुमानगढ़ शहर में 6, पीलीबंगा, संगरिया और टिब्बी में 2-2एमएम बारिश दर्ज की गई। इसी तरह गंगानगर जिले के अनूपगढ़ में 7, सूरतगढ़ में 3, करणपुर में 2, रायसिंहनगर में 1.3, गजसिंहपुर में 1.2 और जैतसर में 3एमएम बारिश हुई। साथ ही हिंदूमलकोट, मिर्जेवाला, रावला और गंगानगर शहर में भी हल्की बारिश हुई।
प्रदेश के माउंट आबू को छोड़कर सभी जगह का न्यूनतम तापमान डबल डिजिट में दर्ज हुआ। शुक्रवार को माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि गुरुवार को माइनस 1 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं, सीकर के फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि कल 4 डिग्री के करीब था। इसके अलावा जयपुर, सीकर, पिलानी, अलवर और चूरू में न्यूनतम तापमान 3 से लेकर 5 डिग्री बढ़ा है। जबकि कल राजधानी का न्यूनतम तापमान 6.6 एवं अधिकतम 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक आज श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझुनूं, जोधपुर जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बूंदा-बांदी और हल्की बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है और प्रदेश के न्यूनतम तापमान में शुक्रवार को भी बढ़ोतरी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने पहले ही साफ कर दिया था दो बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 19 जनवरी से शीतलहर व पाला से लोगों को राहत मिलेगी।
22-23 जनवरी को बारिश व ओले गिरने का अलर्ट
प्रदेशभर के सभी जगहों पर बढ़े न्यूनतम तापमान से गुरुवार के बाद शुक्रवार भी आमजन के लिए राहत भरा रहा। राजधानी समेत सभी जगहों पर लोगों की दिनचर्या सुबह से शाम तक सामान्य रही। हालांकि, केंद्रीय मौसम विभाग ने 23 व 24 जनवरी को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट एवं कई हिस्सों में अच्छी मावठ होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ हिस्सों में 22-23 जनवरी को बारिश अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 22-23 जनवरी को भरतपुर, अलवर, झुंझुनूं, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में बारिश की संभावना जताई है।