होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

मूलांक के अनुसार पहने रत्न, खुल जाएंगे बंद किस्मत के दरवाजे

06:03 PM Jan 09, 2023 IST | Mukesh Kumar

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर राशि का अपना राशि रत्न होता है और राशि के अनुसार भविष्य बताया जाता है। अंक शास्त्र के अनुसार जन्मांक को जोड़कर जो मूलांक बनता है ,उसके अनुसार भविष्य की गणना की जाती है। जन्म तारीख को देखकर यह बताया जा सकता है कि कौनसा रत्न पहनना शुभ होगा।

ज्योतिष में यह बताया गया है कि हर रत्न और उपरत्न किसी ना किसी ग्रह का प्रतिनिधि माना जाता है। इसलिए कुंडली के ग्रहों को संतुलित करने के लिए रत्न पहनने की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही हर मूलांक का स्वामी भी कोई ना कोई ग्रह होता है और उस ग्रह की शुभता बढ़ाने के लिए अंकशास्त्र और रत्नशास्त्र में उपयुक्त रत्न धारण करने की उपयोगिता बताई गई है। आइये आपको बताते हैं कि किस मूलांक के जातक को ,कौनसा रत्न धारण करना चाहिए। लेकिन ये बिना विशेषज्ञ की सलाह के धारण ना करें।

जन्म दिनांक और शुभ रत्न
मूलांक 1- किसी महिने की 1,10,19 और 28 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 1 होता है। इस मूलांक के लिए शुभ रत्न माणिक्य है। सोने में माणिक्य धारण करने से मूलांक 1 के जातकों को शुभ फल की प्राप्ति होती है।
मूलांक 2- किसी भी महिने की 2,11,20 और 29 को जन्में जातकों के लिए मोती धारण करना शुभ माना गया है। मोती चंद्रमा का प्रतिनिधि रत्न है।
मूलांक 3- महिने की 3,12,21 और 30 तारीख को जन्में लोगों के लिए पुखराज रत्न धारण करना शुभ बताया गया है। इसे सोने में पहनने से लाभ होता है।
मूलांक 4- इसी प्रकार किसी महिने की 4,13,22 और 31 तारीख को जन्में लोगों को नीलम या गोमेद धारण करना चाहिए। मूलांक 4 के जातक पंचधातु भी धारण कर सकते हैं।
मूलांक 5- किसी महिने की 5,14 और 23 तारीख को जन्में जातकों के लिए पन्ना रत्न धारण करना शुभ रहेगा।
मूलांक 6- महिने की 6,15 और 24 तारीख को जन्में जातकों को हीरा धारण करने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
मूलांक 7- किसी महिने की 7,16 और 25 तारीख को जन्में जातकों के लिए लहसुनिया रत्न पहनना लाभकारी होगा।
मूलांक 8- किसी महिने की 8,17 और 26 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 8 होगा । इन्हें नीलम रत्न पहनना चाहिए।
मूलांक 9- महिने की 9,18 और 27 तारीख को पैदा हुए जातकों का मूलांक 9 होगा । इन लोगों के लिए मूंगा पहनना शुभकारी रहेगा। मूंगे को सोने में धारण करना लाभकारी रहेगा।

Next Article