होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

इस दिग्गज ने की उमरान मलिक की तारीफ, कहा- IPL खेलने से इनकी लाइन और लेंथ में काफी सुधार हुआ

12:55 PM Jan 09, 2023 IST | Mukesh Kumar

Wasim Jaffer On Umran Malik : टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने उमरान मलिक की जमकर तारीख की है। उन्होंने कहा है कि तेज गेंदबाज ने अपनी लाइन और लेंथ में काफी सुधार किया है। इसके साथ उन्होंने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में देखने के बाद से युवा सीमर की विकेट लेने की क्षमता भी बढ़ी है। आईपीएल 2022 में अपनी खतरनाक गेंदबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है। इसके बाद पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 7 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

वसीम जाफर ने ESPN CRIC INFO के हवाले से कहा है कि मेरा मानना है कि उनकी गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है। हालांकि मैंने उमरान मलिक को आईपीएल सीजन 2022 में देखा था इसलिए मुझे लगा कि वह इस प्रारूप में हमेशा महंगे रहेंगे क्योंकि उनके पास बहुत अधिक वैरिएशन या धीमी गेंदें नहीं हैं। लेकिन तेज गेंदबाज की लाइन और लेंथ में काफी सुधार हुआ है। उनके पास विकेट लेने की क्षमता भी है। वह श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में थोडे महंगे जरूर रहे हैं, लेकिन उन्होंने महत्वपूर्ण विकेट लिए हैं।

तीसरे और अंतिम टी20 में, उमरान मलिक ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका और महेश तीक्षाना के रूप में दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए है, जबकि 3 ओवर में 10.30 की इकॉनोमी से 31 रन दिए। भारतीय टीम ने अंतिम टी20 में श्रीलंका पर 91 रन दर्ज किए और शनिवार को तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

Next Article