For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

5000mAh बैटरी और Dimension 6020 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y36i, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

12:54 PM Dec 09, 2023 IST | Mukesh Kumar
5000mah बैटरी और dimension 6020 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ vivo y36i  जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस

चाइना की दिग्ग्ज कंपनी विवा ने अपने घरेलू बाजार में Vivo Y36i लॉन्च कर दिया है। Y सीरीज में आया यह लेटेस्ट एडिशन 90Hz डिस्प्ले से लैस है। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा मिलता है और 8जीबी तक रैम सपोर्ट है। जिसमें 4जीबी वर्चुअल रैम भी शामिल है। इस स्मार्टफोन में Dimensity 6020 चिपसेट से लैस होकर आता है जिसके साथ में 128जीबी स्टोरेज स्पेस कंपनी ने दिया है। यह एक बजट फोन है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में….

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-6GB रैम और आईफोन के फीचर वाला Infinix का फोन हुआ लॉन्च, कीमत सिर्फ 5699 रुपए

Vivo Y36i कीमत
Vivo Y36i की कीमत 1199 युआन यानी लगभग 14000 रुपए है। कंपनी ने हाल ही में इस स्मार्टफोन को चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को आप 2 कलर वेरिएंट्स-पर्पल और गोल्ड में खरीद सकते है।

Vivo Y36i स्पेसिफिकेशंस
अगर इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.56 इंच का आईपीएस डिस्प्ले पैनल मिलता है जिसमें 720x1612 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट है और 180 Hz टच सैम्पलिंग रेट है। इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 840 निट्स की है। फोन में मीडियाटेक का Dimensity 6020 चिपसेट है जो 7nm मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी पर बना है। वहीं 4जीबी फिजिकल रैम और 4जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट है। इस प्रकार से कुल मिलाकर डिवाइस में 8जीबी रैम सपोर्ट कंपनी ने दिया है।

इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो देखने में काफी कमाल का लगता है। नॉच को वाटर ड्राप डिजाइन दिया गया है। रियर साइड में 13 मेगापिक्सल मेन कैमरा के साथ डुअल कैमरा सेटअप है। फोन के दूसरे कैमरे में Anti-Stroboscopic सेंसर दिया गया है। डिवाइस में 5000mAh बैटरी है जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग आती है।

.