For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ इस दिन लॉन्च होगा Vivo Y200e, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

12:55 PM Feb 17, 2024 IST | Mukesh Kumar
ट्रिपल रियर कैमरे के साथ इस दिन लॉन्च होगा vivo y200e  जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर विवो का Vivo Y200e 5G जल्दी ही भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। कंपनी की तरफ से दिए गए इस स्मार्टफोन के टीजर से इसके डिजाइन और कलर्स के बारे में अपटेड मिली है। यह पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च की गई Vivo Y200 5G सीरीज में शामिल होगा।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:– Poco X6 Neo जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा है कि Vivo Y200e 5G को 22 फरवरी को देश में लॉन्च किया जायेगा। Vivo ने अपनी वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन के लिए एक प्रोडक्ट पेज भी लाइव हो गया है। इसमें Vivo Y200e 5G को ऑरेंज और ब्लू कलर्स में देखा जा सकता है। Vivo Y200e 5G में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट एक रेक्टैंगुल कैमरा मॉड्यूल में अलग सर्कुलर यूनिट्स में वर्टिकल तरीके से रखी गई है। इसके साथ एक राउंड में LED फ्लैश दिया गया है। Vivo Y200 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 SoC चिपसेट है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। Vivo Y200e 5G में 4800mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। हाल ही में कंपनी ने Y200 5G को 8GB+256 GB के नए वेरिएंट में उपलब्ध कराया था। इसकी कीमत 23999 रुपए का है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, BIS की वेबसाइट पर लिस्टिंग में नया स्मार्टफोन Vivo के ब्रांड और मॉडल नंबर V2336 के साथ दिखा है। Vivo Y200 5G मॉडल नंबर हाल ही में GeekBench V.O और Bluetooth SIG पर लिस्टिंग के समान है। हालांकि, Google Play Console पर इसका अलग मॉडल नंबर V2327 दिया गया है।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि Vivo Y200e 5G में ऑक्टाकोर चिपसेट दिया जा सकता है जिसका मॉडल नंबर SM4450 है। Vivo Y200e 5G में 8 GB की रैम हो सकता है। इसके अन्य रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स के बारे में अपटेउ नहीं मिली है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर चल सकता है। इसमें फुल एचडी+स्क्रीन 1080x2400 रिजॉल्यूशन के साथ हो सकती है।

.