Vivo Y100i Power : 6000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च हुआ विवो का नया स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Vivo Y100i Power : चाइना की दिग्गज कंपनी विवो ने अपने घरेलू बाजार में Vivo Y100i Power को लॉन्च कर दिया है। Vivo Y100i Power में 6.64 इंच की फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। Vivo Y100i Power में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। आइए जानते है कि Vivo की इस नई सीरीज स्मार्टफोन के बारे में…
यह खबर भी पढ़ें:-108 MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ Realme C67 4G लॉन्च, जानिए कीमत और दमदार
Vivo Y100i Power की प्राइस
अगर कीमत की बात की जाए तो Vivo Y100i Power की कीमत 2099 युआन (लगभग 24,535 रुपए) है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Vivo Y100i Power के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.64 इंच की फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2388 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। Vivo Y100i Power एंड्रॉयड 13 पर बेस्ट Origin OS 3 पर काम करता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 1 प्रोसेसर दिया गया है। यह 6000mAh की बैटरी से लैस है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इस फोन में 12GB LPDDR4xRAM और 512GB UFS 2.2 इनबिल्ड स्टोरेज दी गई है। 12 GB तक रैम वर्चुअल RAM के जरिए बढ़ाई जा सकती है।
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का गलराई वाला कैमरा दिया गया है। वहीं Vivo Y100i Power फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं ड्यूल सिम, 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है।