For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Vivo लेकर आया 512GB स्टोरेज वाला 5G Smartphone! डिजाइन, बैटरी और कैमरा है एकदम इक्कास

Vivo ने लॉन्च किया सबसे सस्ता और किफायती 5 फोन। इसमें बड़ी रैम, स्टाइलिश डिजाइन और दमदार बैटरी मिलती मिलेगी। 28 नवंबर से शुरू होगी सेल।
03:51 PM Nov 16, 2023 IST | BHUP SINGH
vivo लेकर आया 512gb स्टोरेज वाला 5g smartphone  डिजाइन  बैटरी और कैमरा है एकदम इक्कास

Vivo ने चीन में सबसे सस्ता 512GB स्टोरेज वाला 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Vivo Y100i 5G है। खासकर युवाओं के लिए इस फोन को पेश किया गया है। यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, जो 128GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। यानी आप फाइल्स और डॉक्यूमेंट्स को आसानी से सेव कर सकेंगे। स्टोरेज और रैम कॉन्फिगरेशन के अलावा पोस्टर डिवाइस, कैमरा सेटअप, डिजाइन और रंग से भी पर्दा उठाता है। अभी इस फोन की पूरी कॉन्फिगरेशन रिवील नहीं की गई हैं। इसके लिए हमें 28 नवंबर तक इंतजार करना पड़ेगा।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-4000 रुपए में घर लाए ये धांसू स्मार्टफोन, दमदार बैटरी और खास हैं फीचर्स

संभावित फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Vivo Y100i 5G मूल रूप से Vivo Y78 T1 का रीब्रांडेड वर्जन है। अगर ऐसा हुआ तो Vivo Y100i 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। यदि सच में ऐसा हुआ तो Vivo Y100i 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। इसमें FHD+ (2388 x 1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 240Hz की टच सैंपलिंग दर के साथ 6.64-इंच LCD डिस्प्ले होगा।

इस डिवाइस में 50MP + 2MP AI डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर पूरे दिन मजे से फोन यूज कर सकते हैं। Vivo Y100i 5G 7.98mm मोटा है और इसका वजन करीब 190 ग्राम है। यह इसे एक हल्का और आरामदायक फोन बनाता है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत करीब 18 हजार रुपए हो सकती है और इसकी सेल 28 नवंबर से शुरू होगी।

यह खबर भी पढ़ें:-5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ Redmi Note 13R Pro के स्पेसिफिकेशंस लीक, जानिए दमदार फीचर्स

.