50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ जल्द लॉन्च होगा Vivo X100s, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
चीन की दिग्गज कंपनी Vivo ने पिछले महीने में X100 और X100 Pro स्मार्टफोन्स को अपने घरेलू बाजार में लॉन्च किया था। दोनों ही फोन्स को कई फ्लैगशिप फीचर्स से पैक किया गया है और इन्हें अच्छी सेल मिली है। हालांकि ऐसी खबरें हैं कि कंपनी एक और किफायती डिवाइस पर काम कर रही है, जो एक्स सीरीज में Vivo X100s के नाम से आयेगा। चाइना के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Vivo (Weibo) पर अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़े लीक शेयर करने वाले टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने नए वीवो फोन के बारे में अपटेड दी है।
यह खबर भी पढ़ें:-108 MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ Realme C67 4G लॉन्च, जानिए कीमत और दमदार
बताया है कि Vivo X100s में 6.78 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले होगी, जिसका रेजॉलूशन 1.5K होगा और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन में भी मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो Vivo X100 में है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। इसे सपोर्ट करने के लिए 80 वॉट या 120 वॉट की चार्जिंग होगी।
खबरें है कि Vivo X100s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें 50MP का Sony IMX920 का सेसर होगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन को सपोर्ट करेगा। साथ ही 50 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा वाइड लेंस फोन में होगा। तीसरे कैमरे में रूप में X100s में 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस होगा, जो 3एक्स ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा।
सेल्फी कैमरा को लेकर अभी अपडेट नहीं है, पर वह 32 मेगापिक्सल का हो सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी X100 Pro को ला सकती है, जो इस सीरीज का सबसे टॉप मॉडल होगा और 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ आयेगा।