होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Vivo लेकर आया दो नए स्मार्टफोन, सबसे जल्दी होंगे फुल चार्ज, बैटरी और कैमरा भी दमदार

Vivo लेकर आया है सबसे जल्दी चार्ज होन वाले दो स्मार्टफोन। धांसू है कैमरा सेटअप और बैटरी।
04:00 PM Dec 15, 2023 IST | BHUP SINGH

Vivo ने ग्लोबल मॉर्केट में दो नए स्मार्टफोन लेकर आया है Vivo X100 और Vivo X100 प्रो। ये दोनों ही स्मार्टफोन डाइमेंशन 9300 चिपसेट द्वारा संचालित हैं, जो चीन के बाहर के बाजारों में इस चिपसेट द्वारा संचालित पहले फोन हैं। वीवो ने अभी तक X100 और Vivo X100 प्रो की कीमत की घोषणा नहीं की है। लेकिन बाजार में इन स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेक्स पहले ही लीक चुके हैं।

Vivo X100 और Vivo X100 प्रो के स्पेसिफिकेशंस

Vivo X100 और X100 प्रो में कई समानताएं हैं। दोनों फोन में बड़ी और ब्राइट डिस्प्ले हैं, पावरफुल डाइमेंशन 9300 चिपसेट है और लंबी बैटरी लाइफ है। दोनों फोन में 6.78 इंच अमोलेड डिस्प्ले दी गई जो 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक ब्राइटनेस प्रदान करता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 चिपसेट है, जो पावरफुल चिपसेट है।

यह खबर भी पढ़ें:-50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा Honor 90 GT, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Vivo X100, Vivo X100 प्रो की कैमरा और बैटरी

Vivo X100 में तीन रियर कैमरे हैं। प्राइमरी कैमरा 50MP, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) है। अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी 50MP का है और इसमें 150 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू (FOV) है। पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी 50MP का है और इसमें OIS है। Vivo X100 में 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन का वजन 206 ग्राम है।

Vivo X100 प्रो में वीवो Vivo X100 से बेहतर कैमरा दिया गया है। मैन कमरा 50MP का है और इसमें एक इंच का सेंसर है। अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी 50MP का है और इसमें 150-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू (FOV) है। पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी 50MP का है और इसमें OIS है। वीवो X100 प्रो में 5,400mAh की बैटरी है जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का माप 164.05 x 75.28 x 8.91 मिमी है और इसका वजन 225 ग्राम है।

Vivo X100 और Vivo X100 प्रो की कीमत

चीन में Vivo X100 की कीमत 3,999 युआन युआन है और वीवो Vivo X100 प्रो की कीमत लगभग 4,999 युआन है। ग्लोबल मार्केट में कितनी कीमत होगी, इसके बारे में अभी बताया नहीं गया है। लेकिन वीवो ने पुष्टी की है कि दोनों फोन 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध होंगे। ये फोन दो कलर ऑप्शन में मिल सकते हैं स्टार्टरेल ब्लू और स्स्टेरॉयड ब्लैक। Vivo X100 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा।

यह खबर भी पढ़ें:-Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रहा है 24,000 का डिस्काउंट, EMI का भी विकल्प

Next Article