For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ जल्दी लॉन्च होगा Vivo V30, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

05:04 PM Feb 12, 2024 IST | Mukesh Kumar
50mp कैमरा और 5000mah की बैटरी के साथ जल्दी लॉन्च होगा vivo v30  जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो भारत में अपनी नई सीरीज को जल्दी लॉन्च कर सकती है। यह सीरीज Vivo V30 होगी, जिसके तहत कंपनी Vivo V30 और Vivo V30 Pro मॉडल को लेकर आ सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दावा किया है कि यह सीरीज अगले महीने भारत में आएगी। हालांकि कंपनी इस स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट्स में लाया जा चुका है, लेकिन Vivo V30 Pro के बारे में अभी तक कोई अपटेड नहीं दी है। हालांकि यह डिवाइस गीकबेंच लिस्टिंग में स्पॉट हुई है, जिससे पता चलता है कि फोन को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर और 12 जीबी रैम से लैस किया जाएगा।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:Poco X6 Neo जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

माईस्मार्टप्राइज की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V30 सीरीज अगले महीने यानी मार्च में भारत में लॉन्च की जायेगी। कंपनी का दावा है कि इस सीरीज के कैमरों को Zeiss सीरीज के लिए भी Zeiss के सहयोग से कैमरों को तैयार कर चुकी है। Vivo V30 सीरीज में इसके आने का मतलब होगा कि कंपनी अब मिड-रेंज में भी यूजर्स को प्रीमियम फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस देना चाहती है। इस स्मार्टफोन में फोटोज बेहतर शार्पनेस आयेगी, कम डिस्टॉर्शन होगा और बोकेह इफेक्ट में भी इम्प्रूवमेंट दिखाई देगा।

Vivo V30 स्मार्टफोन को दिसंबर में चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, फोन को नोबल ब्लैक, ब्लूम व्हाइट, वेविंग एक्वा और लश ग्रीन कलर में उतारा गया था। इस फोन में 6.78 इंच की कर्व्ड-ऐज अमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1280x2800 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड FunTouch OS 14 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 12 जीबी तक रैम दी गई है।

Vivo V30 के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और यूरा एलईडी कैमरा दिया गया है। Vivo V30 में ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल OmniVision OV50E सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है।

.