For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Vivo V30 Lite 5G हुआ लॉन्च, 4,800mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

03:22 PM Jan 01, 2024 IST | Mukesh Kumar
vivo v30 lite 5g हुआ लॉन्च  4 800mah बैटरी  50mp सेल्फी कैमरा  जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

चीन की जानी-मानी कंपनी Vivo ने 5G स्मार्टफोन की सूची में एक और लेटेस्ट एडिशन Vivo V30 Lite 5G के रूप में कर दिया है। यह स्मार्टफोन Vivo V29 Lite 5G के सक्सेसर के रूप में लॉन्च हुआ है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट है कि जो कि इसके पहले आए मॉडल में भी देखने को मिला था। Vivo V29 Lite 5G में 6.67 इंच कर्व्ड डिस्प्ले है जो कि पंच होल वाला AMOLED डिस्प्ले है। इसमें कंपनी ने फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन दिया है और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया है। यह 12GB रैम के साथ आता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-108 MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ Realme C67 4G लॉन्च, जानिए कीमत और दमदार

जानिए Vivo V30 Lite 5G कीमत?
कंपनी ने मैक्सिको में Vivo V30 Lite 5G को लॉन्च किया है जहां पर इसका मूल्य 8999 मैक्सिकन पैसो यानी 44000 रुपए है। इस फोन को फॉरेस्ट ब्लैक, और रोज गोल्ड जैसे कलर्स में उतारा गया है। आगामी दिनों में इसे एशिया के कुछ मार्केट्स में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Vivo V30 Lite 5G स्पेसिफिकेशन्स

Vivo V30 Lite 5G में 6.67 इंच की कर्व्ड-एज AMOLED E4 स्क्रीन है जो सेंटर पंच-होल से लैस है। यह 1080 x 2400 पिक्सल के फुल एचडी+ रेजोल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 394 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 1,150 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले 6.78-इंच पैनल से थोड़ा छोटा है जो पूर्ववर्ती मॉडल पर पेश किया गया था।

स्नैपड्रैगन 695-संचालित V30 लाइट 12 जीबी LPDDR4x रैम और 256 जीबी UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी है। बैटरी का आकार भी कम कर दिया गया है, क्योंकि पूर्ववर्ती मॉडल में 5,000 एमएएच की बैटरी थी।

आगे की तरफ, Vivo 30 Lite 5G में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आता है। रियर कैमरा सेटअप में 64-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो या डेप्थ कैमरा है। V30 Lite 5G एंड्रॉइड 13 और फनटच OS 13 के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आता है। डिवाइस अन्य सुविधाओं से लैस है, जैसे डुअल सिम, 5G, 5GHz वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, NFC, GPS, एक USB-C पोर्ट और एक इन -स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर। अंत में, V30 लाइट IP54-रेटेड चेसिस के साथ आता है जिसका माप 162.35 x 74.85 x 7.69 मिमी और वजन 190 ग्राम है।

.