For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo V29e, जानिए कीमत-दमदार फीचर्स

03:46 PM Aug 28, 2023 IST | Mukesh Kumar
64mp कैमरा और 5000mah की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ vivo v29e  जानिए कीमत दमदार फीचर्स

Vivo V29e lanch in India : चाइना की दिग्गज कंपनी विवो ने अपनी वी सीरीज का एक और नया स्मार्टफोन Vivo V29e को भारत में लॉन्च कर दिया है। पिछले Vivo V-Series फोन की तरह नया Vivo V29e फोटोग्राफी और बजट-केंद्रित ग्राहाकों के लिए डिजाइन किया गया है। Vivo 29e की मुख्य विशेषताओं में ऑटो-फोकस के साथ 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 64-मेगापिक्सल का कैमरा और स्नैपड्रैगन 695 SoC शामिल हैं। फोन 5जी इनेबल्ड भी है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-X (ट्विटर) पर सेल्फी चुराकर बड़ा धोखा, रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे, देखें

Vivo V29e की भारत में कीमत

विवो वी29ई 2 स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है, 128 जीबी और विओ वी29ई दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है 128GB और 256GB स्टोरेज। दोनों मॉडलों में 8GB रैम कॉन्फिगरेशन समान रहता है। भारत में Vivo V29e की कीमत 26999 रुपए से शुरु होकर 28,999 रुपए तक जाती है। ग्राहक आर्टिस्टिक रेड या आर्टिस्टिक ब्लू रंगों के बीच चयन कर सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि आर्टिस्टिक रेड विकल्प रंग बदलने वाली तकनीक के साथ आता है।

Vivo V29e के दमदार फीचर्स
Vivo V29e मोटाई 7.57 मिमी है। इस फोन का हाई रिफ्रेश रेट के साथ फुल-एचडी+ रेजोल्यूशन (2400x1080 पिक्सल) वाला 6.73-इंच AMOLED डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। वीवो का दावा है कि सेल्फी कैमरा बेहतर और अधिक विश्वसनीय फोकस के लिए आई ऑटो फोकस को सपोर्ट करता है। Vivo V29e क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 695 SoC और 5000mAh की बैटरी से पावर लेता है। फोन 44W चार्जिंग सपोर्ट करता है। कंपनी बॉक्स में चार्जर भी देगी।

Vivo V29e की अन्य प्रमुख विशेषताओं में 5G, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, एंड्रॉइड 13-आधारित फनटच ओएस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं।

.